रश्मि देसाई पर चढ़ी जवानी! 'बलम जी' को रिझाती आईं नजर, 'चढ़ल जवानी रसगुल्ला' मचा रहा गदर #INA

Rashami Desai Viral Video: रश्मि देसाई टीवी का जाना-माना नाम है. रश्मि टीवी शो ‘उतरन’ सीरियल के बाद बहुत फेमस हो गईं.  इन दिनों रश्मि देसाई भले ही किसी टीवी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनके रील्स अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस वक्त रश्मि अपने एक भोजपुरी गाना को लेकर चर्चा में हैं. इस गाने में वह अपनी जवानी से लोगों को रिझाती नजर आ रही हैं.   

‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ गाना हो रहा वायरल

दरअसल, इस वक्त रश्मि का सॉन्ग ‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने में रश्मि देसाई साड़ी पहने गजब के ठुमके लगाती दिख रही हैं. गाने में वो अपनी जवानी से अपने बलम को रिझाती नजर आ रही हैं. वो अपनी खूबसूरती का जलवा गाने में खूब बिखेरती नजर आईं. 

रश्मि की अदाओं पर फैंस हुए कायल

गाने में रश्मि काली साड़ी पर लाल चूड़ी पहने हद से ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने इस गाने में सिंदूर और मंगलसूत्र भी फ्लॉन्ट किया है. इस गाने को अब तक 1 करोड़ 96 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं अब भी रश्मि के इस वीडियो का क्रेज फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. लोग उनके वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. यही वजह है कि ये वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लोग गाने में रश्मि की अदाओं पर अपना दिल हारते नजर आ रहे हैं. 

रश्मि के बारे में 

बता दें कि रश्मि ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की थी. उन्होंने इंडस्ट्री में कई बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है.वह ‘बलमा बड़ा नादान’, ‘ये लम्हे जुदाई के’, ‘गजब भईल रामा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह मणिपुरी, असमिया और बंगाली फिल्मों में भी नजर आईं. बाद में वह ‘दिल से दिल तक’ शो में नजर आईं. हालांकि रश्मि को टीवी शो ‘उतरन’ सीरियल से सफलता मिली. इस शो ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई है. इसके अलावा उन्होंने एक्स हसबैंड नंदीश संधू के साथ साल 2015 में ‘नच बलिए’ शो में भी हिस्सा लिया था. वहीं बिग बाॅस में भी वह नजर आ चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- ‘कुंडली भाग्य’ फैंस के लिए बुरी खबर, शो में अब नहीं दिखेंगी प्रीता, श्रद्धा आर्या के पोस्ट ने किया सबको भावुक


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button