PAK vs ENG: गीदड़ है पाकिस्तान, अपने घर में भी नहीं मिल रही जीत, आखिरी जीत एक हजार… #INA
Pakistan Cricket Team PAK vs ENG: खेल की दुनिया में अक्सर कहा जाता है कि अपने होम कंडीशन में हर टीम मजबूत होती है और विपक्षी टीम चाहे कितनी भी मजबूत और बड़ी क्यों न हो उसे हरा देती है. लेकिन पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है. पाकिस्तान एक ऐसी टीम बन गई है जो अपने देश मे भी किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं जीत पा रही. पाकिस्तान टीम ने अपने होम ग्राउंड पर आखिरी टेस्ट कब जीता था शायद उसके खिलाड़ियों को भी याद न हो.
2022 से नहीं जीता कोई भी टेस्ट
पाकिस्तान का अपने घर में टेस्ट में कितना घटिया रिकॉर्ड रहा है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2022 के बाद से इस टीम ने घर में एक भी टेस्ट नहीं जीता है. पाकिस्तान को अपने घर में टेस्ट जीते 1331 दिन बीत चुके हैं. इस दौरान उसने 10 टेस्ट खेले हैं जिसमें 6 में हार मिली है जबकि 4 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. पाकिस्तान WTC 2023- 2025 की साइकिल में आखिरी नंबर पर पहुंच गई है.
⚠️ THE STREAK OF PAKISTAN ⚠️
– 1,331 days since Pakistan last won a Test match at home. 🤯 pic.twitter.com/u4MILCiJam
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2024
CRAZIEST HOME RECORD FOR A TEAM.
– Pakistan at the bottom with 0% win at home since 2022. 😮 pic.twitter.com/hkUIV0Sxuy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2024
WTC POINTS TABLE…!!! 🇮🇳
– Pakistan slips to the last position now! pic.twitter.com/wSUshHYrxT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2024
पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम मुल्तान टेस्ट में पारी और 47 रन से मिली हार के साथ ही दुनिया की ऐसी पहली टीम बन गई है जो पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी पारी से हारी है. हाल ही में बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान के लिए अपमानजनक हार है. खबर है कि इस हार के बाद शान मसूद पाकिस्तान की टेस्ट कप्तानी गंवा सकते हैं.
🚨 HISTORY CREATED IN MULTAN. 🚨
– Pakistan becomes the first team to lose a Test match by an innings even after scoring 500-plus in the first inning. pic.twitter.com/TYNo67rYOW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2024
ऐसा रहा मुल्तान टेस्ट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान 556 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए पहली पारी में कप्तान शान मसूद ने 151, अब्दुल्ला शफीक ने 102 और सलमान अली आगा 104 रन बनाए थे. जो रुट के 262 और ब्रूक के 317 रन की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी 7 विकेट पर 823 रन बनाकर 267 रन की लीड ली थी. पाकिस्तान दूसरी पारी में 220 पर सिमट गई और मैच पारी और 47 रन से हार गई.
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: तीसरे टी 20 में इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग XI में मौका, एक रह चुका है दुनिया का नंबर वन गेंदबाज
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस सीनियर खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, रणजी टीम में भी नहीं मिली जगह
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: तगड़ी प्लानिंग के साथ भारत आ रही न्यूजीलैंड, कप्तान ने खुद किया खुलासा, टीम इंडिया को दी चेतावनी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.