सर्दियों में केरल घूमने का आनंद हो जाता है दोगुना, IRCTC ने लॅान्च किया सस्ता टूर पैकेज, तमाम सुविधाओं का मिल रहा लाभ #INA
IRCTC Tour Package: अगर आपको घुमकड़ी करने का शोक है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने केरल का शानदार व किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आपको तमाम सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. पैकेज के अंतर्गत आपको केरल की खूबसूरत जगहों पर घुमाया जाएगा. आपको बता दें कि केरल अपनी खूबसूरती के लिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाता है. केरल में आप समुद्र तट और पहाड़ दोनों पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठा सकते हैं. आपको बता दें इंडियन रेल कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन ने इस पैकेज में सैलानियों को तमाम सुविधाएं दी हैं. जिनके बाद आपके टूर का आनंद दोगुना हो सकता है..
यह भी पढ़ें : PM Kisan yojna: नए साल से पहले करोड़ों किसानों की चांदी, हर खाते में जमा होंगे 3000 रुपए! जश्न का माहौल
किन स्थान पर घुमाया जाएगा
आपको बता दें कि केरल के इस टूर पैकेज के तहत आपको मुन्नार / थेक्कडी / अल्लेप्पी / तिरुवनंतपुरम / कोच्चि आदि स्थानों की सैर कराई जाएगी. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 25 नवंबर, 2024 को कोच्चि से हो रही है. पैकेज के अंतर्गत आपके खाने-पीने से लेकर रहने तक की उचित व्यवस्था आईआरसीटीसी ने की है. पैकेज की खास बात ये भी है कि आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है. आपको बता दें कि इस शानदार टूर पैकेज में सैलानियों को हाउसबोट्स में रुकने के एक्सपीरियंस भी मिलेगा. केरल के वेस्टर्न घाटों में बसा मुन्नार केरल के मुकुट में मणि के समान है. इसके अलावा यहां आपको खूबसूरत चाय के बगान भी देखने को मिलेंगे.
इतना आएगा खर्च
आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम MESMERIZING KERALA रखा है. पैकेज कोड़ की बात करें तो SEH047 है. वहीं टूर पैकेज की अवधि की बात करें तो सैलानियों को कुल 6 रातों और 7 दिनों तक घुमाया जाएगा. वहीं बात अगर किराये की करें तो अकेले सफर करने पर आपको 66,870 रुपये किराया देना है. दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 34,455 रुपये है. वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपका प्रति व्यक्ति किराया 26,930 रुपये है. अपना टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.