IPL 2025: बाएं हाथ के इन 5 घातक गेंदबाजों के लिए मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों के बीच दिखेगी जंग #INA

IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होना है. सभी टीमें अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए उन गेंदबाजों पर दाव लगाएंगी जिनका खौफ विपक्षी टीम के हर बल्लेबाज में होता है. बाएं हाथ के गेंदबाज ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं. इसलिए इस बार नीलामी में 5 ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों पर बड़ी बोली लग सकती है जो अकेले दम विपक्षी बल्लेबाजी को तहस नहस कर सकते हैं. आईए देखते हैं कौन हैं ये 5 गेंदबाज…

मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc)

मिचेल स्टॉर्क को पिछले सीजन केकेआर ने 24.75 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत देकर खरीदा था. स्टॉर्क ने प्लेऑफ और फाइनल में घातक गेंदबाजी करते हुए टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. केकेआर ने आईपीएल 2025 से पहले इस गेंदबाज को रिलीज कर दिया था. स्टॉर्क के लिए मेगा ऑक्शन में सभी टीमें एक बार फिर से जोर लगाएंगी.

ट्रेंट बोल्ट  (Trent Boult)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के पास पेस, स्विंग, यॉर्कर सबकुछ है. वे शुरुआती ओवर में ही विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी उनका ऐसा ही रिकॉर्ड रहा है. इसलिए इस गेंदबाज के लिए भी ऑक्शन में सभी टीमों के बीच उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि बोल्ट पिछले सीजन आरआर का हिस्सा थे.

मुस्तफिजुर रहमान  (Mustafizur Rahman)

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पिछले सीजन सीएसके का हिस्सा थे लेकिन टीम ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया है. ऐसे में ऑक्शन में इस बाएं हाथ के इस खतरनाक गेंदबाज के लिए कई टीमें जोर लगाती हुई दिख सकती हैं. संभव सीएसके एक बार फिर से उन्हें अपने साथ जोड़ ले.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

अर्शदीप सिंह पिछले सीजन के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे. 14 मैचों में अर्शदीप ने 19 विकेट लिए थे. लेकिन पंजाब किंग्स ने अर्शदीप को अगले सीजन से पहले रिलीज कर किया है. अर्शदीप का अंतरराष्ट्रीय टी 20 और IPL में शानदार प्रदर्शन रहा है. वे भारतीय टीम का बड़ा चेहरा भी हैं. इसलिए अर्शदीप पर भी कई टीमें बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ने की दमदार कोशिश करेंगी.

टी नटराजन (T Natarajan)

टी नटराजन भारत के एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का बहुत कम मौका मिला है. नटराजन के पास भी स्पीड, स्विंग और यॉर्कर है जिसके माध्यम से वे विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं. पिछले सीजन नटराजन ने 14 मैच में 19 विकेट लिए थे लेकिन उन्हें SRH ने रिटेन नहीं किया है. ऐसे में मेगा ऑक्शन में नटराजन के लिए भी टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा दिख सकती है.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 से पहले भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने जर्मनी में कराई सर्जरी, इसी वजह से नहीं गए ऑस्ट्रेलिया

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 से पहले दिखा एमएस धोनी का जलवा, फैन ने माही के लिए किया ऐसा काम, आप भी Video देखकर हो जाएंगे हैरान

ये भी पढे़ें-  Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी पर पैट कमिंस का बड़ा बयान, BCCI हो सकती है हैरान


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button