क्या होता है Egg Freezing, जानें क्या होती है इसकी सही उम्र #INA

Egg Freezing: आजकल लोग ज्यादा उमर में शादी कर रहे हैं. ऐसे में सही उमर में बच्चा होना तो मुश्किल है. बायोलॉजिकल साइकल के अनुसार शरीर की भी एक क्षमता होती है. हर महीने पीरियड्स के साथ एक बार निकल जाते हैं. ऐसे में बढ़ती उम्र के साथ शरीर के एग्स बाहर निकलते जाते हैं और आजकल की लाइफ स्टाइल भी ऐसी है कि शरीर में कई तरह के बदलाव होने लगे हैं. ऐसे में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जोरो-शोरों से किया जा रहा है. कई महिलाएं जिन्हें ये लगता है कि वे शादी में देरी हो सकती है वे 20 साल की उम्र में ही एग्स फ्रिज करवा लेती है.

उन्होंने 35 साल तक हर उम्र की महिलाओं के लिए इसे जरूरी बताया. ऐसे में आइए जानते हैं एज फ्रीजिंग क्या है और इसकी सही उम्र क्या है.एग फ्रीजिंग (Egg Freezing) को ओओसाइट क्रायोप्रिजर्वेशन भी कहा जाता है. ये एक ऐसी प्रक्रिया है जहां एक महिला के एग निकाले जाते हैं, फ्रीज किए जाते हैं. इसे फ्यूचर में प्रेगनेंसी के लिए इस्तेमाल करने के लिए स्टोर किए जाते हैं. महिलाओं को प्रेगनेंसी के लिए रिप्रोडक्शन कैपसिटी बनाए रखने में मदद करता है. 

एग फ्रीजिंग कैसे होता है

इसके लिए पहले महिला को एक फर्टिलिटी एक्सपर्ट की सलाह लेना होता है. इसके बाद,महिला का हार्मोनल इलाज दिया जाता है ताकि एग प्रोडक्शन बढ़ सके.फिर इस एग की जांच की जाती है. जब एग रेडी होते हैं तो उन्हें शरीर से  निकाल लिया जाता है. इसके बाद एग फ्रिज किया जाता है, जिन्हें स्टोर करके रखा जाता है.  

एग फ्रीज करने की सही उम्र क्या है

एक्सपर्ट्स के अनुसार, एग फ्रीज करने की सबसे सही और परफेक्ट उम्र अक्सर 30 से 34 साल तक होती है. क्योंकि एग की क्वॉलिटी और क्वॉन्टिटी आमतौर पर शुरुआती से लेकर 30 की एज तक अधिक होती है, जिससे कंसीव करने की संभावना बढ़ती है. जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है खासकर 35 साल के बाद इनमें गिरावट आने लगती है.

ये भी पढ़ें-पुरानी से पुरानी झाइयां जड़ से खत्म करने का तरीका, रात में लगाएं ये चीज एक महीने में दिखेगा असर

ये भी पढ़ें-Immunity boosting drinks: पॉल्यूशन में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए पिएं ये ड्रिंक

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button