देश – सर्दियों में चाहिए फूल ही फूल तो घर में लगाएं ये पौधे, गार्डन की बढ़ेगी खूबसूरती #INA

Plants For Winter: सर्दियों के मौसम (winter season)में जहां प्रकृति की खूबसूरती बढ़ जाती है तो इस खूबसूरती को सर्दियों में खिलने वाले फूल चार चांद लगा देते हैं. इन सर्दियों में तरह-तरह के फूल बगिया की रौनक बढ़ा देते हैं. दि आप भी गार्डनिंग का शौक (Fond of Gardening) रखते हैं  तो ये खबर आपके लिए है. सर्दियों में आपके घर में भर-भर के फूल आएं तो आपको यहां बताए पौधे जरूर लगाने चाहिए. यहां हम आपके लिए लेकर आएं है ऐसे पौधों की लिस्ट (List of Plants) जिन्हें आप बिना किसी परेशानी के सर्दियों के मौसम में भी लगा सकते हैं और अपने गार्डनिंग के शौक (gardening tips) को बरकरार रख सकते है. और अपने गार्डन को दे सकते हैं एक खूबसूरत लुक.

गेंदे का फूल

सर्दी के दिनों उगाए जाने वाले पौधों में गेंदे का फूल सबसे ज्यादा मशहूर है. देसी गेंदे के फूल छोटे साइज के होते हैं, अगर नर्सरी से हाइब्रिड पौधा लाते हैं, तो उसके फूल का साइज बड़ा होगा. गेंदे के पौधों को लगाने के दो तरीके हैं. आप इसे बीज या नर्सरी से पौधा खरीदकर लाकर लाग सकते हैं. इसके लिए 50 प्रतिशत सामान्य मिट्टी, 40 प्रतिशत गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट और 10 प्रतिशत रेत के साथ थोड़ी नीम या सरसों की खली मिलाकर पॉटिंग मिक्स करना होगी.

कैलेंडुला फ्लावर

बीज से लगाए जाने वाला फूल कैलेंडुला को पॉट मैरीगोल्ड भी कहा जाता है. इसमें सुंदर, पीली और नांरगी कलर के फूल खिलते हैं. शुरुआती ठंड से वसंत में आखिरी ठंड तक कैलेंडुला के फूल खिलते हैं. पौधा लगाकर गमले को सीधी धूप में ही रखना चाहिए. ध्यान रहे इस पौधे को पानी की जरूरत कम होती है. कभी-कभी पानी देने पर पौधा अच्छी तरह पनपता है और फूल देता है.

सिनेरेरिया ​फ्लावर

सिनेरेरिया छाया में बढ़ने वाला पौधा है. इसके चमकीले फूल नीले, गुलाबी, बरगंडी, सफेद, बैंगनी और लाल रंगों में खिलते हैं. ठंडे तापमान में वृद्धि कर सकता है, जिसके छाया की जरूरत होती है. पौधे को पाला से बचाने के लिए पर्याप्त सिंचाई करते रहें. सिनेरेरिया जलभराव को सहन नहीं कर पाता है इसलिए जरूरत से ज्यादा पानी ना डालें. वहीं आप फ्लावर के अलावा सर्दियों में उगाने के लिए इंडोर प्लांट्स भी बेस्ट होते हैं.

पेटूनिया फ्लावर

पेटूनिया के बड़े और रंग-बिरंगे फूल सर्दियों के मौसम में उगते हैं. इसे लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि किसी अच्छी नर्सरी से छोटे-छोटे पौधे खरीद लें. इस पौधे को ज्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती. 50 प्रतिशत सामान्य मिट्टी, 40 प्रतिशत गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट के साथ 10 प्रतिशत रेत के साथ थोड़ी सी नीम या सरसों की खली मिलाकर पॉटिंग मिक्स कर सकते हैं. करीब 6 इंच के गमले में पॉटिंग मिक्स डालकर नर्सरी से लाए पौधे को लगा दें. हफ्ते में तीन दिन पानी दें और गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां अच्छी धूप आती हो.

सूरजमुखी का फूल

सर्दी के मौसम में सूरजमुखी का लगा सकते हैं, हालांकि गमले को ऐसी जगह पर रखना होगा जहां 5 से 6 घंटे की धूप आती हो. इसके बीज को अंकुरित होने में 7 से 10 दिन का समय लगता है कभी-कभी दो हफ्ते भी लग जाते हैं आपको धैर्य रखना होगा. पौधा उगने पर रोजाना पानी और खाद देना होगा. हालांकि ध्यान रहे कि पानी बहुत ज्यादा ना डालें, मिट्टी सूखने पर ही सिंचाई करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़े: मर्दों को बुढ़ापे में जवानी का एहसास दिलाएगी ये शक्तिशाली बूटी, जानिए क्या है वो राज?


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button