देश – Harshit Rana: हर्षित राणा को मामूली रकम में रिटेन कर KKR खुश, पर्थ टेस्ट के बीच IPL ऑक्शन में उतरते तो देने पड़ते 18 करोड़ #INA
Harshit Rana: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में 295 रनों से हराकर इतिहास रचा है. बता दें कि इस मैदान पर पहली बार किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इस मुकाबले में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, यसस्वी जायसवाल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली सभी ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे हर्षित राणा ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया.
पर्थ टेस्ट में ऐसा रहा हर्षित राणा का प्रदर्शन
पर्थ टेस्ट में हर्षित राणा ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही धमाल मचाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में हर्षित राणा ने 15.2 ओवर गेंदबाजी की और 48 रन लुटाए. इस दौरान उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन को अपना शिकार बनाया. वहीं दूसरी पारी में हर्षित राणा ने 13.4 ओवर गेंदबाजी की और 69 रन दिए. इस दौरान उन्होंने एक विकेट चटकाया, जो मैच वीनिंग विकेट था. उन्होंने एलेक्स केरी को आउट किया और भारत को पर्थ में ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
🗣️ #HarshitRana: Kasam se bhaiyaa, bahot saamne hai! 😂
This iconic line always convinces boys in India to go for the review! 💪#AUSvINDOnStar 👉 1st Test, Day 4, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/h0WPe7idmU— Star Sports (@StarSportsIndia) November 25, 2024
रिटेन कर केकेआर होगी खुश
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने हर्षित राणा को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर सिर्फ 4 करोड़ में ही रिटेन किया था, क्योंकि उन्होंने तब टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया था. आईपीएल नियम के मुताबिक एक अनकैप्ड प्लेयर की अधिकतम सैलरी 4 करोड़ रुपये होती है, लेकिन अगर हर्षित राणा अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लेते तो उन्हें रिटेन करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को कम से कम 11 करोड़ रुपये देने पड़ते. वहीं अगर वो आईपीएल 2025 की नीलामी में जाते तो कई टीमें उनपर बड़ा दांव लगा सकती थी. ऐसा भी होता कि उन्हें 18 करोड़ भी मिल सकते थे, क्योंकि पंजाब किंग्स ने अशदीप सिंह और युवी चहल को 18-18 करोड़ में खरीदा है.
IPL 2024 में ऐसा रहा था प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में हर्षित ने 13 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उनका औसत 20.15 और इकोनॉमी रेट 9.08 रहा. हर्षित कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे. हर्षित राणा ने 2022 में केकेआर के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था. जब से अब तक उन्होंने कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: शार्दुल ठाकुर समेत इन स्टार भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार, लिस्ट देख चौंक जाएंगे
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.