IPL 2025: KKR को मिल गया कप्तान, आईपीएल में कप्तानी कर चुके दिग्गज को टीम दे सकती है जिम्मेदारी #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को हुए मेगा ऑक्शन में केकेआर ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीद लिया है जिसे टीम अपना अगला कप्तान नियुक्त कर सकती है. वो खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर नहीं बल्कि कोई और है. ये खिलाड़ी पूर्व में भी एक बड़ी फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर चुका है.
वेंकटेश नहीं होंगे कप्तान
केकेआर ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 24 नवंबर को हुए मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ में खरीदा था. इतनी बड़ी रकम में जब केकेआर ने वेंकटेश को खरीदा तो ऐसा लगा कि टीम उन्हें कप्तान बना सकती है लेकिन 25 नवंबर को एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हुई है जो पूर्व में एक आईपीएल टीम की कमान संभाल चुका है और अब उसके कप्तान बनने की संभावना बढ़ गई है.
ये खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान
मेगा ऑक्शन 2025 में दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पहले चरण में नहीं बिके थे लेकिन बाद में केकेआर ने उन्हें उनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ में खरीद लिया. रहाणे ने पूर्व में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है. घरेलू क्रिकेट में वे मुंबई की कप्तानी करते हैं और टीम को रणजी ट्रॉफी जीता चुके हैं. वहीं टीम इंडिया को भी वे अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीता चुके हैं. ऐसे में वे केकेआर की कप्तानी की रेस में आगे आ गए हैं. रहाणे पूर्व में भी केकेआर के लिए खेल चुके हैं.
IPL करियर पर नजर
2008 आईपीएल खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने अबतक 185 मैचों में 2 शतक और 30 अर्धशतक लगाते हुए 4642 रन बनाए हैं. उनका औसत 30 के उपर है और सर्वाधिक स्कोर नाबाद 105 है. रहाणे ने 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिला खरीददार, पापा की टीम ने भी नहीं दिया भाव
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बिहार के खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन में जलवा, LSG, DC और RR ने बनाया करोड़पति, 13 साल के प्लेयर ने चौंकाया
ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal: ‘हमारे खुश होने के 200 कारण हैं..,’ यशस्वी जायसवाल ने खास शख्स के साथ फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.