खबर शहर , Agra News: पांच संपर्क मार्गों का होगा नवीनीकरण और मरम्मत – INA
Related Articles
कासगंज। लोक निर्माण विभाग जिले के पांच संपर्क मार्गों का नवीनीकरण व मरम्मत कार्य कराएगा। ये मार्ग करीब सात वर्षों से जर्जर और क्षतिग्रस्त पड़े हैं। इन मार्गों के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगभग 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के काफी संपर्क मार्ग बीते कई वर्षों से जर्जर हैं। इनमें इतने गड्ढे हो रहे हैं कि इस पर होकर राहगीरों का गुजरना आसान नहीं है। कई बार इन सड़कों पर हुए गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चालक व पैदल राहगीर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इसे ध्यान में रखकर लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न संपर्क मार्गों के निर्माण व मरम्मत कार्य के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा। इन प्रस्तावों को शासन से स्वीकृत मिल गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इन पांच संपर्क मार्गों का नवीनीकरण व मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इसमें करीब 70.63 लाख रुपये की लागत आएगी।
इन मार्गों का होगा नवीनीकरण व मरम्मत कार्य
लोक निर्माण विभाग द्वारा कातौर खुर्रमपुर मार्ग से हाथरस सीमा तक, सरस्वती शिशु मंदिर क्रॉसिंग जियाद्दीनपुर, ततारपुर होते हुए एलजीसी पटरी मार्ग, नगला शीशम रोड से कानरखेड़ा मार्ग, कांतौर खुर्रमपुर मार्ग से नरायनपुर मार्ग और बिलराम से सतपुरा माफी मार्ग पर पीडब्लूडी द्वारा काम कराया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न जर्जर संपर्क मार्गों के नवीनीकरण व मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे। इनकी स्वीकृति मिल गई है। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। – ज्ञान प्रकाश, अधिशासी अभियंता