Josh Hazlewood: 'जाकर बल्लेबाजों से पूछो…', ऑस्ट्रेलिया टीम में फूट, हेजलवुड के बयान से मचा तहलका #INA
Josh Hazlewood: भारत के हाथों पर्थ टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रदर्शन पर तो सवाल उठे ही. लेकिन, टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के एक बयान ने तहलका मचा दिया है. उनकी बात सुनकर दिग्गजों को ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है…
क्या बोले Josh Hazlewood?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी और 295 रनों से जीत दर्ज की. ये हार कंगारुओं के लिए चुभने वाली थी, क्योंकि उन्होंने शायद ही इस सीरीज की ऐसी शुरुआत की कल्पना की थी. लेकिन मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उनके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के एक बयान ने सभी को चौंका दिया.
जोश हेजलवुड ने कहा, “आपको शायद यह सवाल बल्लेबाजों में से किसी से पूछना होगा, मैं रिलैक्स कर रहा हूं और थोड़ा आराम पाने की कोशिश कर रहा हूं और मैं मुख्य रूप से अगले टेस्ट पर ध्यान दे रहा हूं.”
दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया
जोश हेजलवुड के इस बयान ने हर किसी को हैरान कर दिया. तमाम दिग्गजों ने भी इस बात को महसूस किया कि शायद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अंदर चीजें ठीक नहीं हैं. माइकल वॉन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सार्वजनिक रूप से, मैंने कभी किसी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को इस तरह एक टीम को बल्लेबाजों और गेंदबाजों में बांटते नहीं सुना. 11 बल्लेबाज हैं और हर किसी को बल्लेबाजी करनी होगी. दुनिया का कोई भी खिलाड़ी, लेकिन खासतौर पर एक ऑस्ट्रेलियाई… मैं हमेशा हर टीम में छोटी-छोटी बातों पर गौर करता हूं…मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में एकजुटता और आउटफील्ड में उत्साह की कमी दिखी, जो आप ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा नहीं देखते.”
1-0 से आगे निकली टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पर्थ टेस्ट मैच की बात करें, तो वहां जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी. जहां, पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को 150 पर ही समेट दिया था. लेकिन फिर, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 104 पर ही कंगारुओं को ऑलआउट कर दिया. फिर भारत ने 534 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया 238 पर ऑलआउट हुई और भारत ने 295 रन से मैच जीत लिया.
इसी के साथ भारतीय टीम को इस सीरीज में 1-0 की बढ़ मिल गई है. अब सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेट ओवल में पिंक बॉल से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए क्यों खर्च किए 23.75 करोड़? फ्रेंचाइजी ने बताई पूरी प्लानिंग
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 3 ऑरेन्ज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को भी नहीं मिला खरीददार, अनसोल्ड ही रह गया बेचारा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.