IPL 2025: हार्दिक पांड्या आईपील 2025 में मचाने वाले हैं तबाही, SMAT में पिछले 3 मैच के आंकड़े देख खुश हो जाएंगे MI फैंस #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए नीलामी की प्रकिया पूरी हो चुकी है. अब सभी 10 टीमें अपने स्कवॉड के साथ अगला सीजन जीतने की रणनीति पर काम करेंगी. इसी बीच मुंबई इंडियंस और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर आई है. हार्दिक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अगर उनका यही फॉर्म जारी रहा तो फिर आईपीएल में उनसे गेंदबाजों को सावधान रहना होगा.
SMAT में मचा रहे तबाही
हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की है. वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ ले खेल रहे हैं और तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले 3 मैच में जिस तरह से उन्होेंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है उसे देख एमआई मैनेजमेंट और फैंस खुश हो गए हैं.
पिछले 3 मैच में ऐसा है प्रदर्शन
हार्दिक के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले पिछले 3 मैचों पर नजर डालें तो गुजरात के खिलाफ 35 गेंद में नाबाद 74, उत्तराखंड के खिलाफ 21 गेंद में नाबाद 41 और तमिलनाडु के खिलाफ 30 गेंदों में 69 रन की पारी खेली है. इन तूफानी पारियों ने बड़ौदा को तो जीत दिलाई ही है मुंबई इंडियंस को आईपीएल के लिए और टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खुशखबरी दे दी है. अगर हार्दिक ऐसी ही बल्लेबाजी करते हैं तो MI एक बार फिर IPL खिताब के दावेदारों में दिखेगी.
HARDIK PANDYA IN SYED MUSHTAQ ALI 2024:
– 74*(35) vs Gujarat.
– 41*(21) vs Uttrakhand.
– 69(30) vs Tamil Nadu.Great news for Team India in Champions Trophy 👊 pic.twitter.com/BsXwlg5QqD
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 27, 2024
पिछले सीजन रहा निराशाजनक प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या को IPL 2024 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर कप्तान बनाया था. लेकिन पिछले सीजन हार्दिक का बतौर कप्तान और खिलाड़ी बेहद साधारण प्रदर्शन रहा था. मुंबई अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी. वहीं हार्दिक 14 मैच में 18 की औसत से 216 रन बना सके थे. वहीं 11 विकेट ही उन्हें मिल सके थे. हार्दिक बतौर कप्तान और खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को सुधारने को बेताब हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पिछले सीजन न गेंद चला न बल्ला, फिर भी मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर बरसे 9, 10 और 11 करोड़
ये भी पढे़ं- IPL 2025: ऑक्शन में ये था RCB का सबसे गलत फैसला, सिर्फ 17 की औसत वाले बल्लेबाज पर लुटा दिए 11 करोड़
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने CSK के बॉलर को एक ही ओवर में कूट दिए 4 छक्के, टीम को दिलाई शानदार जीत
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.