DGP Conference: आज से शुरू होगा डीजीपी सम्मेलन, PM मोदी और गृह मंत्री शाह करेंगे शिरकत, इन मुद्दों पर होगी चर्चा #INA

DGP Conference: ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज (शुक्रवार) से पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों का वार्षिक अखिल भारतीय सम्मेलन शुरू होने जा रहा है. इस सम्मेलन के दौरान आंतरिक सुरक्षा, साइबर क्राइम, जम्मू-कश्मीर, अलगाववादी समर्थक तत्वों, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से पैदा हो रहीं चुनौतियों और ड्रोन से उत्पन्न खतरों समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन गृह मंत्री शाह करेंगे. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में दो दिन उपस्थित रहेंगे, साथ ही रविवार को सम्मेलन में समापन भाषण देंगे.

दो दिन ओडिशा में रहेंगे पीएम मोदी

इससे पहले ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने जानकारी दी थी कि पीएम मोदी 29 नवंबर (शुक्रवार) की रात राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे, उसके बाद वह 1 दिसंबर की दोपहर तक ओडिशा में रहेंगे. बता दें कि ओडिशा में पहली बार पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है.

ओडिशा के कानून मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के अलावा सभी राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक, खुफिया एजेंसी रॉ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और एसपीजी के प्रमुख भी शिरकत करेंगे.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button