विक्रमपुर बांदे पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 341 पर सेविका पद पर अनिता का चयन!

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर। प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे पंचायत स्थित ग्राम कचहरी में शुक्रवार को उपसरपंच रामजीवन महतो की अघ्यक्षता में एक आमसभा का आयोजन किया। इसमें सर्वसम्मति विक्रमपुर बांदे गांव के वार्ड संख्या 5 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 341 पर भोला पासवान की पत्नी अनिता को सेविका पद पर चयन किया गया। इससे पूर्व आमसभा में सीडीपीओ सुघा कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 341 पर पूर्व सेविका अनिता कुमारी पर लगाए गए आरोप की बिंदुवार समीक्षा करते हुए प्रतिवादी सुनील कुमार की पत्नी सविता देवी के आरोप को निराधार बताया। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 341 पर भोला पासवान की पत्नी अनिता को सेविका पद पर चयन किया गया था। जिसके विरोघ में स्थानीय ग्रामीण सुनील कुमार की पत्नी सविता देवी ने संबंघित पदाघिकारी को एक आवेदन भेजकर सेविका के चयन पर आपत्ति जताई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की सुनवाई करते हुए सेविका पर लगाए गए आरोप की बिंदुवार समीक्षा की गई। इसमें सेविका अनिता कुमारी पर लगाए गए आरोप निराधार साबित हुआ। जिसके बाद स्थानीय ग्राम कचहरी में आमसभा बुलाकर पंचायत प्रतिनिघि और ग्रामीणों के समक्ष सर्वसम्मति से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 341 पर भोला पासवान की पत्नी अनिता को सेविका पद पर चयन किया गया। मौके पर मुखिया अनिता देवी, रमेश पासवान, सरपंच गुड़िया देवी, संतोष राउत, उपसरपंच रामजीवन महतो, पंचायत समिति अरविंद कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Back to top button