अक्षयवट राय स्टेडियम का हो रहा कायाकल्प,,,जिला पदाधिकारी की पहल पर स्टेडियम के डेवलेपमेंट का काम शुरू।

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर। महान स्वतंत्रता सेनानी अक्षयवट राय के नाम पर हाजीपुर शहर के बीचो-बीच बना अक्षयवट राय स्टेडियम का अब कायाकल्प होने जा रहा है। जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के पहल पर स्टेडियम को डेवलप करने का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। मिट्टी की कोडाई और समतलीकरण का कार्य चल रहा है। कई ट्रैक्टर और मशीन लगाए गए हैं। बोरिंग कराकर वाटरिंग किया जाएगा। पूरे मैदान में घास लगेगी। पेयजल और मॉडर्न टॉयलेट का भी प्रबंध किया जा रहा है।

स्टेडियम के अंदर अब गाड़ियों का पार्किंग पूर्णतः वर्जित हो गया है। सिनेमा रोड में कमर्शियल टैक्स ऑफिस के पास नया पार्किंग जोन चिन्हित किया गया है, जहां लगभग 150 गाड़ियां एक साथ खड़ी हो सकेंगी । स्टेडियम के चारों ओर 8 फीट का जॉगिंग ट्रेक बनाया जा रहा है और इसके समानांतर सघन वृक्षारोपण भी होगा। चारों कोने पर हाई मास्क लाइट लगाए जाएंगे। दीवारों पर खेल थीम से संबंधित रंग-बिरंगे पेंटिंग कराए जाएंगे। जगह-जगह बैठने की भी व्यवस्था हो रही है। बच्चों को खेलने के लिए सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा।

विदित है कि जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा दिनांक 12 नवंबर और 13 नवंबर, 2024 को स्टेडियम के विकास, खेल गतिविधियों को विकसित करने तथा नया पार्किंग जोन तैयार करने हेतु अक्षयवट स्टेडियम का स्थल निरीक्षण पदाधिकारियों के साथ किया गया था। मौके पर ही पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे। निरीक्षण के क्रम में हाजीपुर के एसडीएम,
एसडीपीओ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक अभियन्ता, भवन प्रमंडल, हाजीपुर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

अक्षयवट स्टेडियम के जीर्णोद्धार और विकास की खबर से खिलाड़ियों और आमजनों में काफी खुशी है। आमजनों ने इसके लिए जिला पदाधिकारी को साधुवाद देते हुए कहा है कि जिला प्रशासन का यह सृजनात्मक पहल खिलाड़ियों और सुबह-शाम वॉकिंग करने वाले लोगों तथा बच्चों के लिए वरदान साबित होगा।

Back to top button