सीजी- रायपुर गोली कांड में बड़ा खुलासा: शूटरों के बाद कोयला कारोबारी के सुरक्षा कर्मियों ने की थी जवाबी फायरिंग,जानें – INA

विस्तार

Follow Us



छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े गोली कांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि लारेंश बिश्नोई और अमन साहू गैंग के शूटरों ने कोयला कारोबारी को टारगेट में रखकर फायरिंग की थी। एक फायरिंग हवा में, तो दूसरी फायरिंग कार को लगी थी। पुलिस ने मामले में अपडेट देते हुए बताया कि कोयला कारोबारी के सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग को सुनकर जवाबी फायरिंग की थी। सुरक्षा कर्मियों ने बचाव के लिए दो से तीन राउंड फायरिंग की थी। इसकी पुष्टि पुलिस ने की है। 

बताया जा रहा है कि जवाबी फायरिंग के बाद अज्ञात शूटर मौके से भाग निकले। शनिवार को रायपुर के थाना तेलीबांधा अंतर्गत पचपेड़ीनाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड में एक कारोबारी के ऑफिस के सामने दो मोटरसाइकिल सवार शूटर ने दिनदहाड़े गोली चलाई थी। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। घटना के बाद पूरे शहर में नाकेबंदी कर शूटरों की तलाश की जा रही है। इस दौरान शूटरों की बाइक पुलिस की हाथ लग गई है। 

अज्ञात शूटरों की बाइक बरामद

दरअसल, शहर में नाकाबंदी की खबर मिलते ही दोनों शूटर अपने बाइक को छोड़कर फरार हो गए थे। बाइक को तेलबांधा क्षेत्र से बरामद किया गया है। गाड़ी की नंबर प्लेट से जानकरी मिली की बाइक झारखंड की है। पूरी घटना को लेकर पुलिस में आशंका जताई है कि अमन साहू गैंग ने फायरिंग की है। वारदात शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है। गोली चलाने के बाद युवकों के भागने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। गाड़ी नंबर JH 01 DL 4692 पल्सर बाइक है।

चार शूटरों की हो चुकी है गिरफ्तारी

इस घटना से पहले रायपुर पुलिस ने राज्य के दो कारोबारियों की हत्या करने आए लारेंश बिश्नोई और अमन साहू गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था। उस समय शूटर दो कोयला कारोबारी की हत्या करने रायपुर पहुंचे थे, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले रायपुर पुलिस ने चार शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button