कांकेर जिला प्रशासन एवं वाटरएड इंडिया द्वारा आयोजित भव्य विश्व शौचालय दिवस
कांकेर:- जिला प्रशासन एवं वाटरएड इंडिया कांकेर छत्तीसगढ़ के संयुक्त प्रयास से विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” की थीम पर स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम ग्राम पंचायत इच्छापुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर घरेलू स्वच्छ शौचालय, सामुदायिक स्वच्छ शौचालय भ्रमण एवं पुरस्कार सम्मान कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक लोक नृत्य, चित्रकला, रंगोली और स्वच्छ शौचालय मॉडल प्रस्तुतीकरण नारा लेखन एवं वाचन आदि मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से लोगों को हांथ धुलाई की प्रक्रिया (सुमन – के) और शौचालय के महत्व को बढ़ावा देना तथा जागरूक किया गया। जिसमें जनपद सदस्य श्री राजेश भास्कर, जनपद पंचायत सीईओ श्री अश्वनी यादव, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक श्री रमेश ठाकुर, बालमुकुंद देवांगन, नूतन जैन, ग्रा. पं. इच्छापुर पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच श्रीमती प्रतिमा तेता, सचिव श्री सियाराम जैन, समस्त ग्रामवासी, संकुल समन्वयक श्री शरद श्रीवास्तव, शासकीय पूर्व माध्य. शाला प्राचार्य श्री अरुण कुमार टांडिया, शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय शिक्षक श्री सतीशचंद्र प्रसाद, सहयोगी शिक्षकगण, समस्त स्कूल के बच्चें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वाटरएड इंडिया जिला समन्वयक अज़हर कुरैशी, तिलक जैन अरुण जैन नरेंद्र सहारे, रोशन राम साहू, समर्थन फॉर डेवलपमेंट से परमानंद रंगारी आदि उपस्थित रहे।