कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग ने युवा प्रतिभागियों को दी मोबाइल का सीमित उपयोग करने की सीख
कांकेर :- बस्तर ओलम्पिक-2024 की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का रंगारंग शुभारंभ आज नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत धु्रव उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद श्री नाग ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के साथ-साथ वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी प्रतिनिधित्व करते हुए अपने हुनर का श्रेष्ठतम प्रदर्शन करें।
आज से 23 नवम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में श्री नाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि बस्तर ओलम्पिक के आयोजन के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने यहां की युवा प्रतिभाओं को दिशा देकर आगे बढ़ाने का प्रयास किया है, यह बेहद सराहनीय प्रयास है। सांसद ने मौजूद प्रतिभागियों को सलाह देते हुए कहा कि मोबाइल भी एक नशा के समान है और इसका उपयोग उतना ही करें जितना कि सब्जी में नमक। उन्होंने सभी खिलाड़ियों व विद्यार्थियों को रील के बजाय रियल हीरो बनने की सीख दी।