सीजी- CG Weather News: छत्तीसगढ़ में पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें मौसम विभाग का संकेत – INA

विस्तार

Follow Us



छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। इससे प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बीते दिनों प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ी हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही एक दो स्थानों पर भारी बारिश आसार हैं। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि रविवार को प्रदेश में मानसून की गतिविधि सामान्य रही। अधिकांश जगहों पर हल्की मध्यम बारिश और एक दो जगहों पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि एक चक्रवती परिसंचरण गांगीय पश्चिम बंगाल के मैदानी क्षेत्र और उसे सेट झारखंड और ओडिशा के ऊपर समुद्र तल से 0.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। 

चक्रवती परिसंचरण के प्रभाव से प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। अधिकांश जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही एक दो जगहों पर भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। आज सोमवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बारिश होगी। इसके साथ ही कई जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चलेगी।

प्रदेश में एक जून 2024 से अब तक 248.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 14 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 404.7 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 129.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 192.3 मिमी, बलरामपुर में 327.9 मिमी, जशपुर में 233.5 मिमी, कोरिया में 234.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 192.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

रायपुर जिले में 192.9 मिमी, बलौदाबाजार में 272.2 मिमी, गरियाबंद में 242.8 मिमी, महासमुंद में 198.3 मिमी, धमतरी में 218.8 मिमी, बिलासपुर में 317.2 मिमी, मुंगेली में 302.6 मिमी, रायगढ़ में 309.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 168.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 263.9 मिमी, सक्ती में 238.7 कोरबा में 371.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 316.3 मिमी, दुर्ग में 155.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 228.8 मिमी, राजनांदगांव में 189.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 217.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 175.0 मिमी, बालोद में 224.4 मिमी, बेमेतरा में 147.1 मिमी, बस्तर में 297.6 मिमी, कोण्डागांव में 220.9 मिमी, कांकेर में 234.9 मिमी, नारायणपुर में 288.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 292.9 मिमी और सुकमा जिले में 402.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button