सीजी- Exclusive News: 'मंगल' की रात अंधरे में रहे 'बजरंग बली'; भक्तों ने टार्च की रोशनी में पढ़ी हनुमान चालीसा – INA
विस्तार
Follow Us
Hanuman temple Mahadevghat: जी हां आप सही सुन रहे हैं। आपको सुनकर ये आश्चर्य जरूर हुआ होगा पर ये सौ प्रतिशत सही है। ऐसा ही देखने को मिला है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में। दरअसल, महादेवघाट स्थित हनुमान मंदिर रात नौ बजे तक अंधेरे में डूबा रहा। मजबूरन संकटमोचन के दिन यानी मंगलवार को भक्तों ने टार्च जलाया और उसकी रोशनी में हनुमान चालीसा का पाठ किया। अंधरे में मंदिर डूबे रहने पर श्रद्दालुओं ने स्थानीय प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी जताई। बजंरग बली अपने मंगलवार की रात में अंधेरे में रहे। दोपहर डेढ़ बजे से मंदिर की लाइट काट दी गई और रात नौ बजे तक मंदिर अंधेरे में डूबा रहा।
Trending Videos