सीजी- सलाखों के पीछे कैद भाइयों को बहने बांध रही हैं राखी: रायपुर के सेंट्रल जेल में धूमधाम से मनाया जा रहा त्यौहार – INA
विस्तार
Follow Us
सलाखों के पीछे कैद भाइयों की कलाइयां सुनी नहीं होगी। बहने जेल में ही अपने भाइयों को राखी बांध रही हैं। सलाखों के पीछे कैद भाई अपने बहनों के साथ धूमधाम से रक्षा बंधन का त्यौहार मना रहे हैं। रायपुर केंद्रीय जेल में रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।
Trending Videos
रक्षाबंधन के अवसर पर कैदियों के रिश्तेदार रायपुर सेंट्रल जेल पहुंच रहे हैं। जेल के भीतर ही बहने अपने भाई को राखी बांध रहे हैं। इसके लिए रविवार से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। आज तीन बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही बहने अपने भाइयों को राखी बांध सकेंगी।
#WATCH | Chhattisgarh: Relatives of prisoners arrive at the Raipur Central Jail for the celebrations on the occassion of Rakshabandhan. pic.twitter.com/UD0VjGRFKw
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 19, 2024
रायपुर जेल अधीक्षक अमित ने बताया कि राखी का त्यौहार को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। बहनों को सबसे पहले पंजीयन कराना होगा। इसके बाद समान और साथ में आए रिश्तेदारों कि चेकिंग की जाएगी, जिसके बाद उन्हें अंदर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सिर्फ राखी और 100 ग्राम मिठाई अंदर ले जाने की अनुमति है।
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: Jail Superintendent Amit Shandilya says, “First of all registration will be done, and then the materials (carried by the relative) will be checked. Only rakhi and 100 gm of sweets are allowed to be taken inside…297 registrations were done till… pic.twitter.com/YXdSr7mB7Y
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 19, 2024
रविवार शाम तक 297 रजिस्ट्रेशन कराए थे। आज दोपहर तीन बजे तक रजिस्ट्रेशन खुला है। अब तक लगभग 300 बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी है। इसके साथ ही जेल के भीतर बंदी के परिवार के तीन लोगों को ही मिलने की अनुमति होगी। रक्षा बंधन के पर्व पर जेलों में भारी भीड़ होने पर सुरक्षा के भी तगड़ा इंतजाम किया गया है।