सीजी- CG: हनुमान मंदिर से चांदी का गदा-दान पेटी से नगदी लेकर फरार हुए नाबालिग चोर, पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा – INA

राजधानी रायपुर में आय दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे ही एक घटना शहर के माना थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां नाबालिक बालक और एक युवक ने हनुमान मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने मंदिर के दान पेटी से आठ हजार नगदी और 30 हजार रुपये का चांदी का गदा लेकर फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिनों के कब्जे से एक बाइक और चंदा का गदा जब्त किया गया है। ये शातिर आरोपी थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र से बाइक चोरी की घटना को भी अंजाम दिए थे। 

इस पूरे मामले को लेकर टेमरी निवासी हनुमान मंदिर संचालक सुभाष बाला ने थाना माना कैंप में रिपोर्ट दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि 17 अगस्त को रात करीबन 10 बजे आकाश चक्रधारी हनुमान मंदिर को बंद कर गेट में ताला लगाकर घर चला गया था। 18 अगस्त को सुबह छह बजे मंदिर खोलने पहुंचे, तो पता चला कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। इसके अलावा मंदिर में रखे दान पेटी का भी ताला टूटा हुआ है। 

उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात चोर ने मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर लगभग आठ हजार रुपये और चंदा का गदा (जिसकी कीमत 30 हजार रुपये है) को चोरी कर फरार हो गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना माना कैंप में अपराध क्रमांक 367/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

मंदिर में चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुटी। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इस दौरान पुलिसकों मामले में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। पुलिस ने कचना निवासी चंदन चेलक की पतासाजी कर पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। 

इसके बाद पुलिस ने नाबालिग बालक की पतासाजी कर पकड़ा गया। चोरी की अन्य घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत स्थित आनंद विहार कॉलोनी स्थित प्रार्थी महेन्द्र प्रजापति के घर के बाहर से मोटर साइकल को चोरी करना बताया गया। मामले में दोनों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर कब्जे से चोरी की मंदिर का चांदी का गदा और दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 80 हजार रुपये जब्त किया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button