सीजी – Israel: हिजबुल्लाह ने आज सुबह इस्राइल पर रॉकेट से किया अटैक, लेबनान पर हुए हमले का लिया बदला #INA

इस्राइल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है. इस बीच रविवार तड़के हिजबुल्लाह ने उत्तरी इस्राइल के शहर पर रॉकेट दाग दिए. हिजबुल्लाह के हमले में तीन इस्राइली लोगों की मौत हो गई. हिजबुल्लाह ने हमले की पुष्टि की. उसने कहा कि हमने दुश्मन के हमलों का जवाब देते हुए किरयात शामोना पर रॉकेट से हमला किया. 

बता दें, हिजबुल्लाह ने लेबनान पर किए इस्राइली हमले का जवाब दिया है. इस्राइली हमले से लेबनान के तीन लोगों की मौत हो गई थी. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस्राइल ने लेबनान के नागरिक सुरक्षा दल को निशाना बनाया. सुरक्षा दल फ्रौन गांव में लगी आग बुझा रहा है. हमले में तीन नागरिक सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई. साथ ही हमले में दो लोग घायल भी हुए. मंत्रालय ने इस्राइली हमले की निंदा की. 

लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इस्राइल के हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानवीय मूल्यों का उल्लंघन बताया. हिजबुल्लाह के सहयोगी संगठन अमल मूवमेंट ने भी एक बयान जारी किया. बयान में उसने कहा कि इस्राइल के हमले में हमारे भी दो लोगों की मौत हुई है. 

जानें क्या बोला इस्राइल

हमले के बारे में इस्राइल के अधिकारियों का कहना है कि हिजबुल्लाह ने अपने कमांडर फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने के लिए हजारों रॉकेज उसके खुफिया केंद्र पर दागने का प्लान बनाया था. हालांकि, इस्राइली रक्षा बलों ने उस पर काबू पाया. इसी वजह से इस्राइल को अधिक नुकसान नहीं हुआ.   

सात अक्तूबर से जारी है युद्ध

बता दें, इस्राइल और हमास के बीच सात अक्टूबर से युद्ध जारी है, जब अलसुबह हमास ने पांच हजार रॉकेटों से इजराइली शहरों पर हमला कर दिया था. हमले को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आतंकी हमला करार दिया. वे कई बार कमस खा चुके हैं कि जब तक वे हमास को पूर्ण रूप से तबाह नहीं कर देते हैं तब तक युद्ध विराम की घोषणा नहीं करेंगे. युद्ध में अब तक 40 हजार से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो गई. इनमें अधिकतर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग नागरिक हैं. हमास के हमले में करीब 1200 इस्राइली लोग मारे गए हैं.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button