देश – Video: पलक झपकते ही जमींदोज हो गई निर्माणाधीन इमारत, सामने आया बेंगलुरु हादसे का सीसीटीवी #INA

Bengaluru Building Collapse: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार को ढही निर्माणाधीन इमारत का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस हादसे में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. हालांकि कुछ मीडिया संस्थान इस हादसे में छह लोगों के मारे जाने की बात कह रहे हैं. इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह घटना मंगलवार शाम को हुई. जिसमें सात मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत पलभर में धराशायी हो गई. इमारत के मलबे से सात लोगों को जिंदा निकाला गया. इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भारी बारिश के बीच गिरी इमारत

बता दें कि निर्माणाधीन सात मंजिला इमरात उस वक्त धराशायी हो गई, जब बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही थी. इस बीच, मंगलवार देर रात कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने घटनास्थल का दौरा किया. उपमुख्यमंत्री के मुताबिक, इस इमारत का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था. इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान इमारत के मालिक मुनिराजू रेड्डी के बेटे भुवन रेड्डी और ठेकेदार मुनियप्पा के रूप में हुई. पुलिस ने इमारत का निर्माण कर रहे ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button