सीजी- छत्तीसगढ़ में बारिश लाई आफत: सुकमा के कई इलाकों में भरा पानी, जिला मुख्यालय डूबा; राहत शिविर में पहुंचे लोग – INA
लगातार हो रही बारिश के कारण सुकमा जिले में देर रात बाढ़ की स्थिति बिगड़ गई, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया और सुकमा जिला मुख्यालय का आधा हिस्सा जलमग्न हो गया। इस आपातकालीन स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने रात भर राहत कार्य जारी रखा। सुकमा, दोरनापाल, और कोण्टा के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को आधी रात को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया। कुल मिलाकर, सुकमा में 250 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया, जबकि दोरनापाल और कोण्टा में 50-50 से अधिक लोगों को शिफ्ट किया गया। बाकी लोगों ने अपने परिवार और परिचितों के घरों में शरण ली।
सुकमा में शबरी और गोदावरी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। इस दौरान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों की 500 से अधिक गाड़ियां जिले भर में फंस गई हैं। सुकमा जिला मुख्यालय की सड़कों पर अब कारों की बजाय ट्रैक्टर चल रहे हैं।
देर रात दोरनापाल में पुलिस और प्रशासन की टीमों ने वाहनों में सामान भरकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने के निर्देश दिए और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने, हर संभव सहायता प्रदान करने, और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के आदेश दिए।