सीजी- CG: प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला को नगर सेना के जवानों ने उफनती नदी कराई पार, बाढ़ से हर तरफ हाहाकार – INA

बीजापुर जिले के अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। इन इलाकों में आपात स्थिति के लिए प्रसाशन ने नगर सेना की टीम तैनात की हुई है, जो ग्रामीणों व सरकारी अमले को लाइफ सपोर्ट बोट के जरिये नदी नालों को पार करा रही है।

शुक्रवार को गंगालुर क्षेत्र के चोखनपाल की रहने वाली गर्भवती महिला चिंता वडे प्रसव पीड़ा से कराह रही थी, उसे गंगालुर स्वास्थ्य केंद्र लाया जाना था, किंतु कामनाघट में मिंगाचल नदी का जलस्तर बढ़ने से इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग ने नगर सेना को दी। सूचना के आधार पर नगर सेना की रेस्क्यू टीम को रेड्डी भेजा गया। जहां से गर्भवती महिला चिंता वडे को लाइफ सपोर्ट बोट के जरिये उफनती नदी पार कराकर महिला को गंगालुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बचाव दल में कुम्हार कृष्ण राव, जिल्युस तिर्की , कृष्णदेव चालकी , संदीप भगत, मनीराम तेलम, रामचंद्र पवार, रैन्नु मज्जी,कन्हैया दुब्बा व अरुण दुब्बा शामिल थे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button