देश – आम आदमी को बड़ी राहत देने की तैयारी में सरकार, फैस्टिव सीज़न में पॉकेट पर खर्च का बोझ होगा कम, जानें क्या है प्लानिंग #INA

Good news: हाल ही में ऐसे संकेत मिले है जिससे भारत में लोगों को महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद दिख रही है अंतराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार नरमी देखी जा रही है. जिससे माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में इस बार बदलाव की संभावना है केंद्र सरकार और तेल कंपनियां इसके लिए सही समय का इंतेज़ार कर रही है. सैयद आमिर हुसैन की इस रिपोर्ट में आपको साधारण भाषा में समझाने की कोशिश की गई है. 

पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमत होगी कम

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक़ तेल कंपनियां पेट्रोल पर 6 से 8 रुपये और डीज़ल पर करीब 10 रुपये प्रति ली. तक की कटौती कर सकती है इसके पीछे कारण है कि अंतराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयल की कीमतें 69 डॉलर प्रति बैरल से कम हो चुकी है तो वहीं यूरोप में सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की है यही नहीं भारत में महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज की जा रही है जिसकी वजह से ऐसे संकेत जो अर्थवयवस्था के लिए बेहतर है तो लोगों को भी बड़ी राहत देने की तैयारी की जा रही है 

 क्रूड ऑयल के दामों का असर 

जानकारी के मुताबिक़ आज यानी शुक्रवार को डब्लयूटीआई क्रूड का भाव 69 डॉलर प्रति बैरल की करीब है जबकि ब्रेंट क्रूड की क़ीमत 72 डॉलर प्रति बैरल है देशभर में 37 लाख बैरल क्रूड की ख़पत रोज़ाना होती है जिसके बाद पेट्रोल-डीज़ल का प्रोडक्शन कॉस्ट यानी रिफाइनरी कॉस्ट, फ्रेड कॉस्ट और इसके बाद आपके घर पहुंचते पहुंचते ये इसकी क़ीमत में एक्साइज़ ड्यूटी, वैट और डीलर कमीशन जोड़ा जाता है इसके बाद आप तक तेल सारी कॉस्ट जोड़कर मिलता है।

रेपो रेट में भी कटौती की संभावना
पेट्रोल डीज़ल की कीमतें कम करने के आलावा आरबीआई भी इस बार रेपोरेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर होमलोन बायर्स को बड़ी राहत दे सकता है जिससे आपकी मंथली ईएमआई को बोझ भी थोड़ा हल्का होने की उम्मीद दिखाई दे रही है अभी रेपो रेट 6.5 फ़ीसदी पर है जिसमें अगस्त में कोई बदलाव नहीं किया गया था लेकिन आने वाले दीपावली से पहले रेपोरेट में भी इसमें कटौती करके 6.25 फ़ीसदी पर लाया जा सकता है

घरेलू गैस सिलेंडर की क़ीमत होगी कम

सितंबर माह के अंत में आपको एक और ख़ुशखबरी मिलेगी जिसमें पेट्रोल-डीज़ल में कटौती के आलावा गैस सिलेंडर की क़ीमतों में भी कटौती के संकेत मिल रहे हैं जिससे गृहणियों की भी राहत देने की तैयारी है जिससे महीने का बजट संभाला जा सके।

रिपोर्ट:  सैयद आमिर हुसैन 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button