देश – IPL 2025: ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG ने खरीदा #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच शुरू हो चुका है. हर किसी की नजर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर थी कि आखिर उन्हें कौन सी टीम और कितने करोड़ में खरीदने वाली है. अब सस्पेंस खत्म हो चुका है और नीलामी में पंत को मोटी रकम मिली है. अब वह अपकमिंग आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से खेलते नजर आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं कि उन्हें कितने करोड़ रुपये मिले हैं.
कितने करोड़ में बिके ऋषभ पंत?
IPL 2025 ऑक्शन में जैसे ही ऋषभ पंत का नाम आया, वैसे ही ऑक्शन हॉल में खलबली मच गई. एक के बाद एक टीम बिडिंग में हिस्सा लेने लगी और देखते ही देखते बोली 10 फिर 20 करोड़ के पार चली गई. आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. यानी अब आईपीएल 2025 में पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलते नजर आएंगे.
ऋषभ के नाम के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई, जिसे LSG ने जीता और उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है. आपको बता दें, दिल्ली ने कोशिश की थी कि वह ऋषभ पंत के लिए RTM का इस्तेमाल करेगी, लेकिन लखनऊ ने 7 करोड़ रुपये और जोड़े और पंत को खरीद लिया.
ऋषभ पंत के आईपीएल आंकड़े
ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे तूफानी विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. उनके रिकॉर्ड्स की बात करें, तो 111 मैचों में पंत ने 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. पंत आईपीएल में 75 कैच और 23 स्टंपिंग कर चुके हैं.
43 मैचों में कर चुके हैं कप्तानी
ऋषभ पंत ने आईपीएल के 43 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 23 मैचों में जीत दिलाई है, जबकि 19 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पंत का विनिंग प्रतिशत 54.65 है.
ये भी पढ़ें: Mitchell Starc: इस बार सस्ते में बिक गए मिचेल स्टार्क, दिल्ली कैपिटल्स ने मामूली कीमत पर खरीदा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.