देश – Happy Vishwakarma Puja 2024: इन खूबसूरत संदेशों और कोट्स के जरिए अपने दोस्तों को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं! #INA

Happy Vishwakarma Puja 2024 Wishes: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है. इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर 2024 यानी कि आज मनाया जा रहा है. विश्वकर्मा पूजा के दिन लोग मशीनरी, शिल्प, उपकरण, कारखानों और वास्तुशिल्प की पूजा की करते हैं. विश्वकर्मा पूजा के दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आप इन संदेश, कोट्स और शायरी के जरिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

इन खूबसूरत संदेश, कोट्स और शायरी के जरिए अपनों को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं-

“मिले सहारा आपका जब हमें, हर गम जिंदगी से हो जाएं दूर.
हमेशा रहें हम आपके भक्त, चमके हमारे चेहरे पर नूर”.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं 2024

“मिले सहारा आपका जब हमें, हर गम जिंदगी से हो जाएं दूर.
हमेशा रहें हम आपके भक्त, चमके हमारे चेहरे पर नूर”.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं 2024

“तुम हो सकल सृष्टि कर्ता, ज्ञान सत्य जग हित धर्ता.
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे, आपके दर्शन को हम भक्त तरसे”.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं 2024

ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं,
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं.
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं 2024

“धन, समृद्धि, वैभव, सुख–शान्ति देना, भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना.
संकट से लड़ने की शक्ति देना, हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा”.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं 2024

 “तू ही रचयिता है, इस सृष्टि का है कर्मा.
सदा ही तेरी जय हो,श्री बाबा विश्वकर्मा”.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं 2024

मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप

“तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें.”
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं 2024

“हर दुखियारे की विपदा दूर करो, संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो.
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले, मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले”.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं 2024

करेले से भी ज्यादा ताकतवर है ये सब्जी, आचार्य बालकृष्ण ने माना कोलेस्ट्रॉल का रामबाण इलाज!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button