सीजी- सीएम साय ने विश्वकर्मा जयंती पर मजदूरों को दी बड़ी सौगात: अब छत्तीसगढ़ में लागू होंगी ये दो योजनायें, जानें – INA

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आज मंगलवार को विश्वकर्मा जयंती पर मजदूरों को दो बड़ी सौगात दी है। रायपुर के जोरा स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित श्रमिक सम्मेलन में श्रमिकों के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणायें की हैं। अब प्रदेशभर में श्रमिकों को पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। इसके लिये राज्यभर में अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र खोले जायेंगे। दूसरी सौगात के रूप में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए ‘अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना’ शुरू करने की घोषणा की है| इसके साथ ही सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 57 हजार श्रमिकों के खातों में 49.43 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की। 

प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन

श्रम विभाग की ओर से विश्वकर्मा जयंती पर मुख्यमंत्री  साय के मुख्य आतिथ्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय जोरा के कृषि मंडपम में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए संचालित 30 जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन प्राप्त आवेदन में से पात्र हितग्राहियों को योजना में प्रावधान अनुरूप सहायता राशि से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत श्रमिक हित में किये जा रहे विभाग के प्रयासों एवं सफलताओं को विभिन्न गतिविधियों के स्टालों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक ख़ुशवंत साहेब, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा उपस्थित रहे। 

श्रम विभाग की नई वेबसाइट श्रमेव जयते लॉन्च

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में श्रम विभाग की वेबसाइट श्रमेव जयते को बटन दबाकर लॉंच किया। इस वेबसाइट के डिज़ाइन को बेहतर बनाने के साथ डैशबोर्ड भी बनाया गया है। यह द्वि-भाषायी रहेगा, जिससे हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषा में सामग्री उपलब्ध रहेगी। यह नई वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली भी रहेगी। वेबसाइट में ई-टिकटिंग प्रणाली श्रमिकों के शिकायत निवारण प्रणाली को सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर आसान बनाया है। इसमें आई शिकायत का समाधान भी सात दिन में किया जाएगा ऐसा न होने पर मामला ऑनलाइन उच्च अधिकारियों तकचला जाएगा। सम्मेलन में 0771 3505050  हेल्पलाइन नंबर भी उपस्थित श्रमिकों के साथ साझा किया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button