देश – Weather Update: सितंबर माह में भी इन जगहों पर जारी रहेगी बारिश, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, जानें कैसा रहेगा मौसम #INA

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि अभी भी कई राज्यों में  मॉनसून सक्रिय रहने वाला है. बीते दो दिनों से कई राज्यों में भारी बारिश के कारण मौसम में ठंड बनी हुई है. दिल्ली की बात करें तो यहां पर 15 साल बाद सबसे सर्द सुबह महसूस की गई. वहीं राजस्थान, पश्चिमी यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश सहित कई जगहों पर बारिश बनी हुई है.  मौसम विभाग के अनुसार, कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. आइए जानते हैं कि आज कहां कैसा रहेगा मौसम. 

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार 

राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. बरसात के बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट महसूस की गई. लोगों को गर्मी से राहत मिल चुकी है. दिल्ली में बीते 15 सालों बाद सितंबर माह में इतनी ठंड गुरुवार की सुबह दर्ज की गई है. इस दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री देखने को मिला. यह सामान्य से चार डिग्री कम बताया गया. मौसम विभाग की मानें तो आज भी दिल्लीके आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में बारिश के आसार न के बराबर है. यहां पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button