देश – छत्तीसगढ़ के धमतरी में CRPF जवान ने आत्महत्या की; घरेलू विवाद से परेशान होकर उठाया कदम #INA

CRPF Jawan Commits Suicide: पारिवारिक कलह में कई बार लोग आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं, लेकिन कोई जवान ऐसा कदम उठा ले तो ये हैरानी वाला मामला है. ऐसी ही खबर अब छत्तीसगढ़ के धमतरी से सामने आई है. जहां सीआरपीएफ के एक जवान ने खुदकुशी कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देमार गांव में सुरेश सोनवानी (35) ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगा ली.

उन्होंने कहा कि, “वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे और एक महीने की छुट्टी पर यहां आए थे. शुरुआती जांच में वह तब परेशान थे जब उनकी पत्नी घरेलू विवाद के बाद अपने 7 वर्षीय बेटे के साथ अपने मायके में रहने चली गई थी. वह हाल ही में वापस आए थे लेकिन दंपति में फिर से झगड़ा हो गया.” पुलिस अधिकारी ने कहा कि, पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi CM: इस दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी, जानें कब और कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह

घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे ग्रामीण

बताया जा रहा कि जवान ने की घर पर मौजूद नहीं थी जब वह घर लौटकर आईं तो घर का दरवाजा बंद था. उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर तक जवान ने दरवाजा नहीं खोला. उसके बाद ग्रामीणों ने  का दरवाजा तोड़ दिया. जब अंदर घुसकर देखा तो मां के पैरो तले से जमीन खिसक गई. सुरेश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था.

ये भी पढ़ें: Jharkhand: टाटा कंपनी के पावर प्लांट की चिमनी में जोरदार ब्लास्ट, जमशेदपुर में ब्लैकआउट, हर तरफ छाया अंधेरा

नहीं मिली कोई सुसाइड नोट

जवान के खुदकुशी करने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. हालांकि पुलिस के उनके कमरे या घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: कौन है हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील, जिसे इजरायल ने किया ढेर, हमले से दहला बेरूत!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button