देश – Diljit Concert: पेरिस के लाइव कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ पर हमला, फैन ने स्टेज पर फेंका…. #INA

Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इंटरनेशनल स्टार बन चुके हैं. उनके गाने दुनियाभर में गूंजते हैं. देसी फैंस के अलावा दिलजीत अब लंदन-पेरिस में भी खूब मशहूर हैं. वो इन दिनों दिल-लुमिनाती वर्ल्ड टूर हैं जिसमें वह अलग-अलग शहरों में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट करते हैं. हाल ही दिलजीत पेरिस में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे जिसमें उनके ऊपर हमला हो गया. इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. ‘

ये भी पढ़ें- घर आया ये शख्स तो कुक बन गईं Janhvi Kapoor…अपने हाथों से बनाया खाना, Video वायरल

फैन ने दिलजीत पर फेंका…
दिलजीत दोसांझ पेरिस में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे. लाइव शो में वह अपने हिट गाने गा रहे थे. तभी पंजाबी सिंगर को एक ऐसी घटना का सामना करना पड़ा जिसमें उन्हें चोट आ सकती थी. दरअसल, एक फैन ने दिलजीत के ऊपर अपना मोबाइल फोन फेंक दिया था. वह उनको लगा तो दिलजीत ने अपना कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया. दिलजीत ने बिना पैनिक हुए फोन उठाया और फैन को अच्छा-खासा लेक्चर दिया. उन्होंने कहा, “यह कॉन्सर्ट खराब न करो भाई…यहां सब एंजॉय करने आए हैं तो बर्बाद न करो…अपना फोन सुरक्षित रखो, पाजी (भाई).” 

ये भी पढ़ें- अपने पति की शादी में पहुंची थीं ये एक्ट्रेस…कहा था ‘शादी मुबारक अंकल’, फिर हुआ प्यार

मोबाइल फेंकने वाले फैन को दी जैकेट
इतना ही नहीं दिलजीत यहीं नहीं रुके. उन्होंने माहौल को बड़ी ही शांति और समझदारी से संभाला. सिंगर ने पहले फैन को मोबाइल वापस दिया. फिर एक कदम आगे बढ़ाकर उसे अपनी करोड़ों की जैकेट भी गिफ्ट में दे दी. सोशल मीडिया पर फैंस दिलजीत की दरियादिली के कायल हो गए हैं. 

फैंस ने की दिलजीत की तारीफ
दिलजीत का ये वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो गया है. फैंस दिलजीत दोसांझ की दयालुता और विनम्रता के फैन बन गए. हर कोई उनकी इस बिहेवियर की तारीफ कर रहा है. उन्होंने एक नेगेटिव मोमेंट को पॉजिटिव बना दिया. वहीं अधिकतर फैंस को लेकर सिंगर्स उनके साथ आक्रामक हो जाते हैं. 

दिलजीत जल्द ही भारट में भी अपना पहला कॉन्सर्ट करने वाले हैं. उनका दिल-लुमिनाती वर्ल्ड टूर 26 अक्टूबर, 2024 को इंडिया में शुरू होने वाला है. 12 सितंबर को जारी की गई प्री-सेल टिकटें कुछ ही मिनटों में बिक गईं, जिससे कई फैंस निराश हो गए.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button