देश – IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में सिर्फ 1 विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा के नाम होगी ये उपलब्धि, सिर्फ 2 भारतीय के नाम ये रिकॉर्ड #INA

Ravindra Jadeja IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. पहली पारी में 86 रन बनाने वाले जडेजा ने मैच में कुल 5 विकेट लिए. हालांकि चेन्नई में जडेजा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए जिसे वे कानपुर में निश्चित रुप से हासिल कर सकते हैं.

रवींद्र जडेजा रच सकते हैं इतिहास

रवींद्र जडेजा अगर कानपुर में 1 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो उनके टेस्ट में 300 विकेट हो जाएंगे. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वे तीसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले आर अश्विन और कपिल देव ही ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिनके नाम 300 से ज्यादा विकेट और 3000 से ज्यादा रन हैं. 

9 विदेशी खिलाड़ी भी हासिल कर चुके ये उपलब्धि

कपिल देव और आर अश्विन के अलावा इयान बॉथम, शेन वॉर्न, इमरान खान, स्टुअर्ट ब्रॉड, रिचर्ड हेडली, डेनियल विटोरी, शॉन पोलक और चामिंडा वास के नाम ये उपलब्धि है. 

जडेजा का अंतरराष्ट्रीय करियर 

रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. लगभग एक दशक से वे टेस्ट टीम के मजबूत स्तंभ हैं और टीम की सफलता में अहम भूमिका गेंद और बल्ले ने निभाके रहे हैं. जडेजा ने अबतक 73 टेस्ट की 106 पारियों में 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाते हुए 3122 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 175 है. वहीं 13 बार 5 विकेट लेते हुए कुल 299 विकेट लिए हैं.

बात अगर वनडे की करें तो 197 मैचों की 132 पारियों में 13 अर्धशतक लगाते हुए 2756 रन बना चुके हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 75 है. वे इस फॉर्मेट में 220 विकेट भी ले चुके हैं. वहीं 74 टी 20 मैचो की 41 पारियों में 515 रन बनाने के साथ साथ वे 54 विकेट ले चुके हैं.  

 

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: क्रिकेट फैंस की बल्ले बल्ले, घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे विराट कोहली, इस टीम में मिली जगह

ये भी पढ़ें-   IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में अश्विन लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, इन दिग्गजों को छोड़ सकते हैं पीछे

ये भी पढ़ें- ENG vs AUS: मिचेल स्टार्क वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, ये तीन दिग्गज उनसे आगे हैं


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button