देश – 'मैं रहूं या ना रहूं…', शाहरुख खान ने पिता से जुड़ा सुनाया ऐसा किस्सा, सुन भर आएंगी आंखें #INA

शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार है. शाहरुख खान को किंग खान भी कहा जाता है. शाहरुख को  इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का समय हो गया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर देश ही नहीं, दुनियाभर में बदशाहत हासिल की है. यूं तो अभिनेता के चाहने वाले उनके बारे में हर एक डिटेल्स जानते हैं, लेकिन कुछ बातें हैं जो अब भी कम लोगों को ही पता है. शायद ही आपको मालूम हो कि शा रुख आज तक कभी कश्मीर नहीं गए और ना ही वह कभी जाएंगे. शाह रुख खान काम के सिलसिले में या फिर वेकेशन के लिए दुनिया के कोने-कोने में गए हैं, सिवाय धरती का जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर के शाहरुख को कई बार कश्मीर जाने का मौका मिला, उनका परिवार छुट्टियां मनाने भी वहां गया लेकिन वह कभी नहीं गए. इसकी एक बड़ी वजह है…

मैं रहूं या ना रहूं

अमिताभ बच्चन के क्विज बेस्ड शो कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में शाहरुख खान ने बताया था कि वो ना तो कभी कश्मीर गए है और ना ही कभी जाएंगे. क्योंकि उन्होंने अपने पिता से एक वादा किया था, जो वह आज तक पूरा नहीं कर पाए और ना कभी कर पाएंगे. शाहरुख खान ने बताया 

मेरे पिता की मां कश्मीरी थीं. उन्होंने मुझे बोला था कि जिंदगी में तीन जगह जरूर देखना, मैं रहूं या ना रहूं. एक इस्तांबुल जरूर देखना, एक इटली में रोम जरूर देखना और एक कश्मीर है जरूर देखना. लेकिन बाकी दो मेरे बिना भी देख लेना पर कश्मीर मेरे बिना मत देखना.

अधूरा रह गया पिता से किया वादा 

शाहरुख ने बताया कि मैंने अपने पिता से वादा किया था कि वह उनके साथ ही कश्मीर जाएंगे, लेकिन उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह गई. उनका निधन जल्दी हो गया. मैं दुनिया के कोने-कोने में गया, लेकिन कश्मीर कभी नहीं गया. बहुत सारे मौके भी मिले, दोस्तों ने बहुत बुलाया, घरवाले छुट्टी पर भी गए, पर मैं कश्मीर कभी नहीं गया क्योंकि मेरे पिता ने कहा था कि कश्मीर मेरे बिना मत देखना.कश्मीर मैं दिखाऊंगा.

ये भी पढ़ें – जब भूतनी बन पर्दे पर आई ये एक्ट्रेसेज, डरावना रूप देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button