देश – UP: 100 रुपये के चक्कर में 22 साल के लड़के को मारे चाकू, मौत, विधवा मां का सहारा था मृतक #INA

उत्तर प्रदेश में एक युवक की हत्या कर दी गई. उस पर चाकू से कई बार गोदा गया. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है. पूरा विवाद 100 रुपये के लिए शुरू हुआ था. 

यह है पूरा मामला

मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि 100 रुपये के लिए दोस्त के साथ उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने फोन करके मृतक को बुलाया और चाकू से मार-मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान हो गई है. उसका नाम अब्दुल्ला है. वह 22 साल का है. 

यह भी पढ़ें- PM Kisan yojna: लो आ गई सटीक खबर, सिर्फ पांच दिन बाद किसानों के खाते में ट्रांसफर होगी 18वीं किस्त, इतने किसानों को मिलेगा लाभ

अपनी विधवा मां का सहारा था अब्दुल्ला

चाकू से हमले के कारण अब्दुल्ला करीब आधे घंटे तक सड़क पर ही तड़प रहा था. घायल अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि अगर उसे सही वक्त पर अस्पताल ले आया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी. अब्दुल्ला के पिता नहीं है, उनका पहले ही इन्तकाल हो चुका है. अब्दुल्ला इकलौता बेटा था. उसके ऊपर ही उसकी मांग की जिम्मेदारी थी. घटना के कारण मृतक के परिजनों का बुरा हाल है. वह लगातार रोए जा रहे हैं. 

दोस्त ने चाकू से गोदकर की दोस्त की हत्या

जानकारी के मुताबिक, चाकू से हमला होते हुए देखकर मौके पर खूब चीख पुकार मच गई थी. वहां मौजूद लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी. घायल को लेकर वह जिला अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ें- दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के ऐलान पर PM Modi ने मिथुन चक्रवर्ती को दी बधाई, बोले-आप बहुमुखी प्रतिभा के लिए पीढ़ियों से सराहे गए

केस की जांच की जा रही है

एसएसएपी विपिन ताडा ने बताया कि रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक ने चाकू से गोदकर 22 साल के युवक को मार डाला है. मृतक और आरोपी के बीच महज 100 रुपये के लिए विवाद हुआ था. हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. केस की जांच की जा रही है.  

यह भी पढ़ें- विदेश में नौकरी पाना अब हुआ आसान, करियर पोर्टल पर जारी होगी वैकेंसी, आसानी से कर सकेंगे अप्लाई

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button