'NDA 2005 से RJD को हराती आ रही है, पीड़ा को लालू यादव भूल नहीं पा रहे' #INA

Samrat Choudhary attacked On Tejashwi Yadav: बिहार के चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए का जबरदस्त प्रदर्शन रहा. सभी चार सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की. इमामगंज सीट पर पहले से एनडीए का कब्जा था, जिसे बरकरार रखते हुए एनडीए ने तरारी, रामगढ़ और बेलागंज में भी शानदार जीत हासिल की. 

सम्राट चौधरी का लालू यादव पर हमला

इस जीत के बाद से एनडीए नेताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उपचुनाव में एनडीए को चारों सीटों पर मिली जीत को लेकर कहा कि लालू यादव को नीतीश जी इतनी बार हरा चुके हैं कि वह इस पीड़ा को भूल नहीं पा रहे हैं.

NDA 2005 से RJD को हरा रही

दरअसल, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘लालू प्रसाद जी को नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इतनी हार मिली है कि वह उस पीड़ा को सह नहीं पा रहे हैं. एनडीए 2005 से लगातार आरजेडी को हराती रही है और आगे भी हराती रहेगी. लालू के परिवार के पास कोई एजेंडा नहीं है. उनका परिवार बस बिहार की जनता को लूट रही है, जो प्रदेश की जनता समझ चुकी है. बिहार में एनडीए की सरकार है.’

यह भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid Violence: हिंसा के बीच संभल में इन लोगों के प्रवेश पर रोक, स्कूल-इंटरनेट बंद

2025 में बनेगी महागठबंधन की सरकार

बता दें कि बीते दिन उपचुनाव में मिली हार पर बिहार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि चुनाव में हार जीत होती रहती है. कुछ सीट पर हार से कुछ नहीं होता है. हमने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी.

जनसुराज पार्टी की हालत खराब!

इंडिया एलायंस के अलावा इस बार जन सुराज पार्टी की भी काफी चर्चा रही. पहली बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी चुनावी मैदान में उतरी थी, लेकिन पार्टी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. एक भी सीट से पार्टी को जीत नहीं मिली. इमामगंज, बेलागंज और तरारी सीट पर जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे तो वहीं रामगढ़ सीट पर पार्टी का प्रत्याशी चौथे नंबर पर रहा.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button