सीजी- CG: जवानों को आता देख भागे जंगल की तरफ भागे नक्सली, भारी मात्रा में डंप की गई नक्सली सामग्री बरामद – INA
सुकमा एसपी किरण चौहान के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के ठिकानों तक पहुंचे। इस दौरान जवानों को आता देखकर नक्सली जंगल की तरफ भाग गए। हालांकि इलाके की सर्चिंग के दौरान जवानों ने मौके से एक हथियार और विस्फोटक सामग्री समेत अन्य नक्सली सामग्री बड़ी मात्रा में जमीन के नीचे से बरामद की है। जानकारी के अनुसार मौके से फरार होने से ठीक पहले नक्सलियों ने बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री को जमीन के नीचे डंप कर दिया था। हालांकि जवानों की नजर पड़ गई।
एसपी किरण चौहान ने बताया कि थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत कैम्प डब्बामरका से 208 कोबरा वाहिनी का बल नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम छोटेकेड़वाल, सिंगनमड़गू, कामाराम व आस-पास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान दिनांक 28.08.2024 को प्रातः लगभग सात बजे छोटेकेड़वाल के जंगल में सुरक्षाबलों की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। घटनास्थल की संघन सर्चिंग करने पर नक्सलियों के ठिकाने में छुपाकर (डम्प) कर रखे भरमार बदूंक, डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर, फटाका, दवाईया व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। इसके बाद सुरक्षाबलों की सभी गस्त पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आई।
बरामद सामाग्री
सुरक्षाबल के जवानों ने मौके से भरमार बंदूक एक, नक्सल फ्लेग/बैनर पांच, फटाका बम 42 नग, डीसी कनेक्ट (12 वाट) 01 नग, एक्सटेंषन बोर्ड 01 नग, स्पीकर बड़ा वाला 01 नग, स्पीकर छोटा वाला एक, यूनीफार्म लाईन एड 01 नग, रायफल आईल 100 एमएल, कैप 01 नग, पैन 03 नग, नट-बोल्ट 1 किग्रा, स्टील छर्रा छोटा वाला 200 ग्राम, सोल्डर गण 02 नग, सोल्डर इन प्लेट 01 नग, सोल्डर इन वॉयर 01 बंडल, डिजीटल मल्टीमीटर 01 नग, चार्जबल बैटरी 05 नग, सामान्य बैटरी 07 नग, टार्च 02 नग, मल्टी चार्ज 01 नग, एलएडी ब्लब 01 नग, नान इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 07 नग, कोर्डेक्स वॉयर 10 मीटर, वॉयर कटर बड़ा वाला 01 नग, वॉयर कटर छोटा वाला01 नग, एम्युनेशन पोच 01 नग, पिट्ठु बैग 01 नग, जैकेट 01 नग, नक्सल नोट बुक 04 नग, कैलकुलेटर 01 नग और दवाईयां बरामद की।