देश – BAN vs SA: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, 19 टेस्ट में 55 विकेट लेने वाला गेंदबाज ड्रॉप #INA
South Africa squad announced for BAN vs SA test series: बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट हार चुकी बांग्लादेश कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी हार के कगार पर है. भारत दौरे के बाद बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम घोषित कर दी है. टीम में एक दिग्गज गेंदबाज को जगह नहीं मिली है.
ये खिलाड़ी हुआ ड्रॉप
दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा ही संभालेंगे, जबकि एशियाई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर्स को स्क्वाड में रखा गया है. वहीं मैथ्यू ब्रीट्जके एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी है. साउथ अफ्रीका ने तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी को टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया है. हालांकि उन्हें ड्रॉप करने की वजह नहीं बताई गई है. 28 साल का ये गेंदबाज 19 टेस्ट में 55 विकेट ले चुका है. बांग्लादेश की स्पिन कंडीशन का ध्यान रखते हुए केशव महाराज और डेन पेडिट के साथ सेनुरान मुथसामी को मौका दिया गया है.
कब खेली जानी है सीरीज?
बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने है. पहला टेस्ट 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ढ़ाका में जबकि दूसरा टेस्ट 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चटगांव में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश दोनों के लिए ये सीरीज काफी अहम है. दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा WTC चक्र में अब तक छह मैच खेले हैं और अभी उसके छह टेस्ट बाकी हैं. टीम पॉइंट्स टेबल में 38.89 के पीसीटी के साथ छठे स्थान पर है. उसने अभी तक दो जीत और तीन हार दर्ज की हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है.
साउथ अफ्रीका स्कवॉड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जॉर्जी , केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरान मुथुसामी, डेन पैटरसन, डेन पेडिट, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), काइल वेरेन (विकेटकीपर)
ये भी पढ़ें- Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए विराट, रोहित, बुमराह सबको भूला टीम इंडिया का ये दिग्गज
ये भी पढ़ें- Bazeball नहीं अब वर्ल्ड क्रिकेट में Gautiball और Roball का दिखेगा दबदबा, जानें सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा ट्रेंड
ये भी पढ़ें- KL Rahul: केएल राहुल की तूफानी पारी देख गदगद हुआ ये दिग्गज, तारीफ में कही ये बड़ी बात
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.