सीजी- Road Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर ने तीन दोस्तों को मारी टक्कर, एक की मौत; दो गंभीर रूप से घायल – INA
रायगढ़ जिले में मॉर्निंग वॉक में निकले तीन दोस्तों को अज्ञात ट्रेलर चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में मौके पर ही एक बालक की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी चालक फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार, खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बानीपाथर निवासी अजय गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह बीती रात दो बजे अपने काम के सिलसिले में ग्राम बोडासागर ग्राम में स्थित राईस मिल में भुसा लेने गया था। इस दौरान तड़के करीब चार बजे मुकेश साहू ने उसे फोन करके बताया कि तुम्हारा लड़का कुलदीप गुप्ता (15) गांव के अन्य दो लड़के भगत रौतिया (18) साल, जितेंद्र चैहान (20) के साथ मॉर्निंग वॉक करने निकला था।
इस दौरान जब वो लोग रेलवे ओवरब्रिज के पास एनएच 49 में पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया है। इस घटना में घटनास्थल पर ही कुलदीप की मौत हो गई। घायल भगत रौतिया और जितेंद्र चैहान को रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कुलदीप गुप्ता के दांये हाथ और दांये पैर में गंभीर चोंट लगने से उसकी मौत हुई है।
जिस बालक कुलदीप गुप्ता की मौत हुई वह कक्षा 9वीं का छात्र था और वह रोजाना की भांति अपने दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक में गए थे। इस दौरान यह घटना घटित हो गई। एनएच-49 में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तीन दोस्तों को टक्कर मारने के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। खरसिया पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिये सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।