47 वीं वाहिनी, बीएसएफ के द्वारा सामरिक मुख्यालय, पंखाजूर, कांकेर में बीएसएफ जवानों और स्थानीय युवाओं की मिश्रित टीम के मध्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता-2024 के फाइनल का सफल आयोजन ।
कांकेर :- 47 वीं वाहिनी, बीएसएफ के द्वारा सामरिक मुख्यालय पंखाजूर में अंतर-सीओबी खेल (वॉलीबॉल, खो-खो और फुटबॉल) प्रतियोगिता-2024 के वॉलीबॉल फाइनल का आयोजन उत्साहपूर्ण और सकारात्मक माहौल में किया गया। फाइनल मुकाबला बीएसएफ कैंप परतापुर और मरोड़ा के बीच खेला गया जिसमें बीएसएफ कैंप मरोड़ा ने 3-1 से प्रतियोगिता जीती। इस आयोजन में दोनों कैंप की टीमों में बल के जवानों के साथ- साथ नक्सल प्रभावित दूर-दराज गाँवों के युवाओं के द्वारा 50%हिस्सा लिया गया । इस दौरान बीएसएफ जवानों के साथ स्थानीय युवा भी काफी उत्साहित दिखे।
इस खेल का शुभारंभ श्री वी. एन. गांगोली, कमाण्डेंट, 47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर 47वी बटालियन के अधिकारीगण व अन्य कार्मिक के साथ गांव में खेलने वाले स्थानीय युवा भी उपस्थित रहे।
खेल समापन के उपरान्त श्री वी एन गांगोली, कमाण्डेंट, 47 बटालियन ने दोनों टीमों (परतापुर कैंप और मरोदा कैंप) के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया साथ ही सामंत सलाम, गांव – बुधनदंड, परतापुर को इस खेल का सर्वश्रेठ खिलाड़ी की ट्रॉफी देकर हौसला अफजाई किये तथा बताया कि इस मैच का आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं व बीएसएफ के जवानों के बीच आपसी सौहार्द व मैत्रीपूर्ण संबध को मजबूत करना है साथ ही इन स्थानीय युवाओं में से प्रतिभाशाली युवाओं को चयनित कर उन्हें उच्च स्तर पर खेलने के लिए भेजना है। खेल से हमारा शरीर स्वस्थ और ऊर्जावान रहता है, इससे मनोवैज्ञानिक तौर पर भी फायदे होते हैं। साथ ही खेल हमारे अच्छे चरित्र और अनुशासन जैसे नैतिक मूल्यों का संवर्धन करते हैं।
गौरतलब है कि वर्तमान समय में 47 वीं वाहिनी के द्वारा बीएसएफ के कैंप मरोड़ा, परतापुर, संगम, बड़गांव, महला एवं कटगांव के मध्य अंतर-सीओबी खेल (वॉलीबॉल, खो-खो और फुटबॉल) प्रतियोगिता-2024 का आयोजन पिछले कुछ सप्ताह से स्थानीय युवाओं और जवानों की मिश्रित टीम के साथ लगातार किया जा रहा है।