देश – Rohit Sharma: अगले गिल, जायसवाल और बुमराह यहीं से निकलेंगे, रोहित शर्मा ने नई क्रिकेट अकादमी खोलते ही किया बड़ा ऐलान #INA
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद फिलहाल क्रिकेट से दूर अपनी निजी काम में व्यस्त हैं. हालांकि ये काम भी क्रिकेट से संबंधित हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने अपनी एक नई क्रिकेट अकादमी खोली है. अकादमी के उद्घाटन के बाद रोहित ने बड़ा बयान दिया है.
रोहित शर्मा का बड़ा बयान
रोहित शर्मा ने हाल महाराष्ट्र के कारजत में एक नई क्रिकेट अकादमी खोली है. उसका उद्घाटन करने के बाद रोहित ने बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा है कि इस अकादमी में विश्वस्तरिय सुविधाएं मौजूद हैं और उन्हें उम्मीद है कि देश के लिए गिल, जायसवाल और बुमराह जैसे क्रिकेटर यहीं से निकलेंगे. बता दें कि टी 20 विश्व कप से पहले रोहित ने अमेरिका में भी अपनी एक क्रिकेट अकादमी खोली थी.
Rohit Sharma said “We have opened the academy in Karjat. I assure you – next Gill, Jaiswal, Bumrah will come out from here”. pic.twitter.com/VTTd5yu8l4
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 3, 2024
तोड़ दिया बांग्लादेश का घमंड
बांग्लादेश क्रिकेट भारत के खिलाफ 2-0 की टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान को उसी की धरती पर टेस्ट में 2-0 से मात देकर आई थी. तब बांग्लादेश के कप्तान नजमूल हसन शांतो ने कहा था कि हम पाकिस्तान वाला प्रदर्शन भारत के खिलाफ भी करना चाहते हैं लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका. रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को शर्मनाक तरीके से हराया. भारत ने सीरीज 2-0 से जीती. दूसरा टेस्ट भारत ने सिर्फ 52 ओवर की बैटिंग करते हुए 7 विकेट से जीता.
अगला लक्ष्य न्यूजीलैंड
बांग्लादेश को हराने के बाद भारतीय टीम को अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है. कीवी टीम के खिलाफ भारत को 3 टेस्ट मैच खेलने हैं. रोहित शर्मा का लक्ष्य बांग्लादेश की तरह ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भी क्लिन स्विप करना है. भारतीय टीम अगर कीवी टीम को 3-0 से हराने में कामयाब हो जाती है तो फिर WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने की संभावना काफी बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें- पैसा बोलता है, T20 लीग खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया, दिया ये बयान
ये भी पढ़ें- Team India: मन्नत पूरी हुई, बांग्लादेश को रौंदने के बाद राम लला के दर्शन करने पहुंचा टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी
ये भी पढ़ें– Mohammad Azharuddin Net Worth: कितनी है अजहरुद्दीन की नेट वर्थ? जानकर लगेगा झटका
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.