सीजी- CG: भाजपा विधायक रायमुनी ने दिया विवादित बयान, ईसाई समुदाय ने 130KM लंबी मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन – INA

जशपुर जिले में भाजपा विधायक रायमुनी भगत के ईसाई धर्म और प्रभु ईसा मसीह पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद से ईसाई समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया है। इस गुस्से का प्रदर्शन आज नेशनल हाइवे 43 पर 130 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला के रूप में देखने को मिला, जिसमें एक लाख से अधिक ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए।

मानव श्रृंखला का आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और दोपहर एक बजे “रायमुनी भगत मुर्दाबाद” के नारों के साथ संपन्न हुआ। प्रदर्शनकारी विधायक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस विवाद की शुरुआत 1 सितंबर को हुई जब विधायक रायमुनी भगत ने आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंगनी में आयोजित एक कार्यक्रम में ईसाई धर्म और धर्मांतरण को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, 10 सितंबर को जिले के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शिकायतें दी गईं। हालांकि, 25 सितंबर तक कोई कार्रवाई न होने पर ईसाई आदिवासी महासभा ने 3 अक्तूबर को मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व ईसाई आदिवासी महासभा के संरक्षक डॉ. पीसी कुजूर, पूर्व विधायक यू.डी. मिंज,अध्यक्ष वाल्टर कुजूर, अनिल किस्पोट्टा, सीडी बाखला ने किया। खास बात यह रही कि इस प्रदर्शन में भाजपा समर्थित ईसाई मतदाता भी शामिल हुए, जो विधायक के बयान से आहत महसूस कर रहे हैं। भाजपा समर्थक सिरजीयूस तिग्गा ने इसे भाजपा की विचारधारा से विपरीत बताया। उन्होंने कहा, “मोदीजी के ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ के नारे से प्रभावित होकर मैं भाजपा से जुड़ा, लेकिन पार्टी की ही विधायक अब हमारे विश्वास को तोड़ रही है।”

ईसाई आदिवासी महासभा ने विधायक रायमुनी भगत की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपने विरोध को और भी व्यापक स्तर पर ले जाएंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button