सीजी- CG: बयान से नाराज आदिवासी समाज ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा का फूंका पुतला, सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग – INA
कवर्धा में आदिवासी समाज ने कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पुतला दहन किया। इस प्रदर्शन में कबीरधाम जिले के सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। इसके अलावा समाज ने 16 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इससे पहले आदिवासी भवन में सभा हुई, फिर कवर्धा के सिग्नल चौक में पुतला दहन किया है।
आदिवासी समाज की प्रमुख मांग यह है कि हिंदू जागरण मंच के एक सदस्य द्वारा सोशल मीडिया में आदिवासी समाज को अलगाववादी बोला गया है। इसके खिलाफ कार्रवाई किया जाए। आठ अक्तूबर को विश्व हिंदू परिषद कार्यकारणी जिलाध्यक्ष द्वारा समाज के खिलाफ बयान दिया गया है। इस संबंध में कार्रवाई के लिए आदिवासी समाज ने आवेदन दिया। अब तक कार्रवाई नहीं हुई। मामले में कार्रवाई की जाए। 10 अक्तूबर को डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने खुले मंच पर सार्वजनिक रूप से आदिवासी समाज का एक शब्द से उपहास किया है, जिससे हमारी भावना आहत हुई है। किंतु आज तक किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
आदिवासी समाज की भावना को सम्मान देते हुए गृहमंत्री सार्वजनिक रूप से आदिवासी समाज से माफी मांगे। इसी प्रकार मनीष मंडावी पिता गोविंद मंडावी ग्राम चेचानमेटा थाना साजा जिला बेमेतरा के साथ स्थानीय साजा विधायक पुत्र द्वारा प्राणघातक मारपीट किया गया, जिस पर सामान्य धारा में एफआईआर दर्ज कर उल्टे पीड़ित के खिलाफ षडयंत्रपूर्वक लूट का मामला दर्ज किया गया। इस मामले को शून्य करते हुए उचित कार्रवाई किया जाए।
हसदेव जंगल जिला सरगुजा/कोरबा में वृक्षों की कटाई पर रोक तथा वृक्षों के कटाई के विरोध करने वाले आदिवासी समाज के ऊपर दर्ज किए गए, प्रकरण को वापस लिया जाए। लोहारीडीह कांड में सात आदिवासी समाज के लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है, जो कि निर्दोष है। मामले की निष्पक्ष जांच कर वापस लिया जाए। देश में होने वाले जनगणना में आदिवासी धर्म कालम दिया जाए। इसके अलावा अन्य मांग शामिल है।