देश – Haryana Election: दुष्यंत चौटाला का दावा, पिछली बार से ज्यादा विधायक चुनाकर सामने आएंगे #INA
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने अपने परिवार के साथ वोट किया. अजय चौटाला के इलावा उनकी पत्नी नैना चौटाला अजय चौटाला के बड़े बेटे दुष्यंत चौटाला में उनकी धर्मपत्नी मेघना चौटाला ने भी वोट किया. अजय चौटाला की छोटी बहू व दिग्विजय चौटाला की धर्मपत्नी जैस्मिन चौटाला ने भी वोट किया. दुष्यंत चौटाला का दावा है जननायक जनता पार्टी व आज समाज पार्टी का गठबंधन पिछली बार से भी ज्यादा विधायक चुनकर विधानसभा भेजने का काम करेगा.
धर्मपत्नी मेघना चौटाला ने भी अपने मत का प्रयोग किया
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने अपने परिवार के साथ सिरसा के बाल भवन में बने 22 नंबर पोलिंग बूथ में वोट पोल किया इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी नैना चौटाला मौजूद रही और उन्होंने भी अपना वोट पोल किया. वहीं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व उनकी धर्मपत्नी मेघना चौटाला ने भी अपने मत का प्रयोग किया. वहीं अजय चौटाला की छोटी बहू व दिग्विजय चौटाला की धर्मपत्नी जैस्मिन चौटाला ने भी अपने मत का प्रयोग किया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी व आज समाज पार्टी गठबंधन पिछली बार से भी ज्यादा विधायक विधानसभा में भेजने का काम करेगा.
मीडिया से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट पोल करने की अपील की. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता इस बार पिछली बार से भी ज्यादा जननायक जनता पार्टी को समर्थन देने का काम करेगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पिछले 30 दिन में जी तोड़ मेहनत की है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार पिछली बार के मुकाबले उनके गठबंधन ज्यादा विधायक चुनकर विधानसभा जाएंगे. वहीं समर्थन को लेकर किए गए सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि परिणाम के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि किस पार्टी के साथ उन्हें जाना है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.