देश – Haryana: ‘कांग्रेस की 10 पीढ़ियां…’, मतदान के बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिया बड़ा बयान #INA
हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. दोपहर एक बजे तक 90 विधानसभा सीटों पर 41.01 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरुक्षेत्र में हैं. इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्ड की भी आलोचना की.
यह खबर भी पढें- Mumbai: अजित पवार गुट के नेता सचिन कुर्मी की दक्षिणी मुंबई में हत्या, धारदार हथियार से किया गया हमला
भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के एजेंडे पर चली
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जनता से हमें आशीर्वाद मिल रहा है. हरियाणा तीसरी बार भी कमल का फूल खिल रहा है. कांग्रेस परिवारवाद की राजनीति करती थी. हमने उस पर विराम लगा दिया है. भूपेंद्र हुड्डा विशेष वर्ग और विशेष क्षेत्र को ही देखते थे लेकिन भाजपा ऐसा नहीं करती. पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के एजेंडे पर चली. हमारी सरकार 36 बिरादरी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है.
यह खबर भी पढें- UP Police Result Date: इस दिन जारी होगा यूपी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, सीएम ने दी जानकारी
#WATCH | Kurukshetra: Haryana CM and BJP candidate from Ladwa assembly constituency Nayab Singh Saini says, “We are getting a lot of love, lotus is blooming in the entire state, lotus is blooming in Ladwa too. We have ended the Congress’ politics of nepotism and discrimination.… pic.twitter.com/m05V6SSEVg
— ANI (@ANI) October 5, 2024
यह खबर भी पढें- INDW vs NZW: हरमनप्रीत कौर ने करारी हार के बाद सामने मानी गलती, बताया कहां हुई टीम इंडिया से चूक
खिलाड़ियों के लिए हमने खूब काम किया
खिलाड़ियों और पहलवानों के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री सैनी ने बात की. उन्होंने कुरुक्षेत्र में कहा कि कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई है. खिलाड़ियों पर जितना जोर, पिछले 10 वर्षों में दिया गया, जितना काम खिलाड़ियों के लिए 10 वर्षों में पीएम मोदी और हरियाणा की भाजपा सरकार ने किया है, वह किसी ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 10 वर्षों जितना काम कांग्रेस 10 पीढ़ियों में नहीं कर सकती.
यह खबर भी पढें- Petrol Diesel Price: राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, टैंक फुल कराने से पहले चेक करें तेल के रेट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.