देश – Amazon Great Indian Festival Sale 2024: ₹15 हजार रुपये के अंदर मिल रहे हैं 40 Inch Smart TV, 56% डिस्काउंट पर करें ऑर्डर #INA
Amazon Great Indian Festival Sale 2024: स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, लेकिन पैसे कम पड़ रहे हैं. तो अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से इसकी खरीदारी कर सकते हैं. अमेजन सेल में 40 इंच का स्मार्ट टीवी 56% तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है. सभी टीवी फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी वाले हैं. इनकी पिक्चर क्वालिटी और साउंड क्वालिटी दोनों बेहतरीन है. इन स्मार्ट टीवी में आप कोई भी ओटीटी चैनल प्ले कर सकते हैं. इसके अलावा ये वेब ब्राउजिंग कंटेंट को भी स्ट्रिमिंग करने की सुविधा देते हैं. अगर आपको लो प्राइस बजट में बिग स्क्रीन साइज टीवी चाहिए, तो आप Amazon Top Deals से इन्हें ऑर्डर कर सकते हैं. अमेजन टॉप डील्स में बड़े स्क्रीन साइज के सभी टीवी आपको ओरिजनल प्राइस से बहुत कम दाम में मिल जाएंगे.
यह सेल स्मार्ट टीवी पर केवल डिस्काउंट ही नहीं दे रहा बल्कि बहुत कम दाम में इन्हें किश्त पर ले जाने का मौका भी दे रहा है. अगर आपका बजट कम है, तो आप इन टीवी को नो कोस्ट EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर कोई टीवी आपके बजट से बस थोड़ी ज्यादा कीमत का पड़ रहा है, तो आप उसे SBI क्रेडिट या डेबिट कॉर्ड से ऑर्डर कर 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ले सकते हैं. यह Amazon Sale Offers होम एंटरटेनमेंट का कोई भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए बहुत शानदार मौका है. इसमें आप पार्टी स्पीकर, होम थिएटर, मॉनिटर, प्रोजेक्टर सभी चीजों को हैवी डिस्काउंट पर ऑर्डर कर सकते हैं.
Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में 59% की छूट में खरीदें LG 24 Inch Monitor
Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में 40 इंच के स्मार्ट टीवी के दाम में आई बड़ी गिरावट
40 इंच के स्मार्ट टीवी पर डील की बात करें, तो ये सभी अच्छी रेटिंग वाले टीवी हैं. इनमें एडवांस फीचर्स हैं. फ्रेमलेस और बेजललेस डिजाइन की वजह से इनसे आपके लिविंग रूम को मॉडर्न लुक मिलता है. 19 से 30 वॉट तक के साउंड आउटपुट में इनमें आप धमाकेदार साउंड क्वालिटी में गाने सुन सकते हैं या फिर एक्शन मूवी देख सकते हैं. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 40 इंच के स्मार्ट टीवी पर अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रहा है.
1. TCL 101 cm (40 inches) Smart Android LED TV
घर में पुराना डब्बा वाला टीवी है? और अब आप स्लिम डिजाइन का टीवी लेना चाहते हैं, तो बेजल लेस डिजाइन के इस टीवी को ऑर्डर करिए. यह स्मार्ट टीवी माइक्रो डिमिंग फंक्शन के साथ आता है, जो रात में कम लाइट में भी आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है. AiPQ Engine से इसमें अच्छी परफॉर्मेंस और पिक्चर क्वालिटी मिलती है. 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल से इसपर आप कमरे के किसी भी कोने से पिक्चर क्वालिटी अफेक्ट हुए बिना मूवी देख सकते हैं.
Amazon Sale 2024 में 35,990 रुपये के इस टीवी को मात्र 15,990 रुपये में लिया जा सकता है. सेल में इस टीवी पर 56% का भयंकर डिस्काउंट है. यह टीवी 1920 x 1080 की पिक्चर रिजॉल्यूशन ऑफर करता है. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज की है. टीवी में 19 वॉट तक के साउंड आउटपुट से आप हाई वॉल्यूम में कोई भी वीडियो कंटेंट देख सकते हैं. TCL 101 cm (40 inches) Smart Android LED TV Price: Rs 15,990
2. Acer 100 cm (40 inches) Google TV
अगर आपको लो प्राइस रेंज में अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी वाला टीवी चाहिए, तो आप एसर के फुलएचडी, HDR10 और IFSC क्वालिटी को सपोर्ट करने वाले इस टीवी को ले सकते हैं. इसमें वीडियो कॉलिंग और ट्रू कॉन्फ्रेंस की सुविधा है. यह वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट टीवी है, जिसे आप वॉयस कंट्रोल कर सकते हैं. क्वाड कोर प्रोसेसर इस टीवी को अच्छी पिक्चर क्वालिटी और परफॉर्मेंस देता है. Amazon Sale Offers में इस टीवी को आप 55% के हैवी डिस्काउंट पर ले सकते हैं.
इस टीवी का ओरिजनल प्राइस 37,999 रुपये है. सेल में यह आपको केवल 16,999 रुपये में मिल रहा है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 1.5जीबी रैम और 16जीबी रोम की है. वाईफाई से इस टीवी को आप चला सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी में गूगल टीलवी और एंड्रॉयड 14 दोनों का सपोर्ट है. Acer 100 cm (40 inches) Google TV Price: Rs 16,999
3. VW 101 cm (40 inches) Smart LED TV
यह VW का टीवी लो प्राइस रेंज में सबसे शानदार पिक्चर क्वालिटी पेश करता है. पिक्चर क्वालिटी को एन्हेंस करने के लिए इसमें क्वांटम लूसेंट टेक्नोलॉजी दी गई है. फ्रेमलेस डिजाइन होने की वजह से यह दिखने में भी बहुत शानदार लगता है. इसमें आप ट्रू कलर को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. IPE टेक्नोलॉजी और A+ ग्रेड पैनल की मदद से इसमें आपको शानदार विजुअल एक्सपीरिएंस मिलेगा. Amazon Sale 2024 में यह टीवी 54% के डिस्काउंट पर उपलब्ध है.
सेल में इसकी खरीदारी कर आप अपने 14,500 रुपये बचा सकते हैं. मोबाइल कंटेंट को इस टीवी में स्क्रिन मिररिंग किया जा सकता है. इसका साउंड आउटपुट 24 वॉट का है. इस टीवी में आप स्टीरियो सराउंड साउंड एक्सपीरिएंस कर सकेंगे. टीवी में 5 साउंड मोड ऑप्शन भी है. VW 101 cm (40 inches) Smart LED TV Price: Rs 12,499
यह भी पढ़ें: गिर गई कीमत! Amazon Sale 2024 में 62% तक के डिस्काउंट पर ऑर्डर हो रहा फॉसिल वॉच
4. Kodak 100 cm (40 inches) LED TV
कोडक का यह स्मार्ट टीवी Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में 19% डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस टीवी के ओरिजनल प्राइस की बात करें, तो यह 14,499 रुपये का टीवी है. सेल में आप इसे 14,499 रुपये में ले सकते हैं. इसकी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी एलईडी है. 1080 पिक्सल के पिक्चर रिजॉल्यूशन से इसपर आप मूवी और वेब सीरीज देख सकते हैं. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज की है.
सेल में इसकी खरीदारी करने से आपके 3,500 रुपये बचेंगे. यह स्मार्ट टीवी हाई कॉन्ट्रास्ट, हाई ब्राइटनेस, वाइड कलर गैमेट को सपोर्ट करता है. इसमें वाईफाई, यूएसबी और इथरनेट कनेक्टिविटी का ऑप्शन है. इसकी एस्पेक्ट रेशियो 16:9 की है. Kodak 100 cm (40 inches) LED TV Price: Rs 14,499
5. VW 101 cm (40 inches) LED TV
टीवी में अच्छी पिक्चर क्वालिटी के साथ धमाकेदार साउंड आउटपुट भी चाहिए? तो 24 वॉट साउंड आउटपुट वाले इस स्मार्ट टीवी को घर लाइए, इसकी पिक्चर रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 की है. यह 60 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट से लैग फ्री परफॉर्मेंस देता है. 178 डिग्री के वाइड व्यू एंगल से इसपर आप फिल्म देख सकते हैं. इस टीवी में मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन है. टीवी में स्टीरियो सराउंड साउंड है और इसके साथ आपको एक बॉक्स स्पीकर भी मिल रहा है.
5 साउंड मोड की मदद से इसपर आप सिनेमा, गाने, गेम सभी को अलग-अलग मोड में एक्सपीरिएंस कर सकेंगे. Amazon Sale Offers में इस टीवी पर 53% का डिस्काउंट है. कीमत ज्यादा लगने पर आप इसे 654 रुपये की EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह स्मार्ट टीवी काम करता है. VW 101 cm (40 inches) LED TV Price: Rs 13,499
Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.