सीजी- CG: चार टीचर और दो भृत्यों पर गिरी गाज, सेवा से किए गए बर्खास्त; लंबे समय से थे अनुपस्थित – INA

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित चार शिक्षकों एवं दो भृत्य पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें

शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

इसमें विकासखंड बलौदाबाजार के शासकीय प्राथमिक शाला पिपराही में पदस्थ सहायक शिक्षिका ललिता रूपदास, शासकीय प्राथमिक शाला पौसरी की सहायक शिक्षिका ज्योत्सना सागरकर, शासकीय प्राथमकि शाला खैरघटा की सहायक शिक्षिका गीतांजली वर्मा, विकासखंड सिमगा के शास. प्राथ.शाला करहुल सहायक शिक्षक एल. बी गुपेन्द्र कुमार यादव एवं शास.पूर्व माध्य.शाला डोटोपार भृत्यपवन कुमार ध्रुव,विकासखण्ड भाटापारा के शास. उच्च माध्य.विद्यालय करहीबाजार भृत्य मदन लाल टंडन शामिल है।

उपरोक्त कर्मचारीगण अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय सेवकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए कार्य से पृथक कर दिया गया है। इनके द्वारा मूलभूत नियम 18 एवं छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (एक) (दो) (तीन) तथा अवकाश नियम 7 निहित नियमों के विपरीत पाया गया, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button