सीजी- बेटी ने लीवर डोनेट कर पिता की बचाई जान: रायपुर में अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खुशी में मरीज ने किया डांस – INA

इस दीपावली में बेटी ने अपने पिता को बड़ी उपहार दी है, जी हां बेटी ने अपने लीवर का हिस्सा डोनेट कर पिता की जान बचाई है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खुशी में मरीज ने अस्पताल में ही डांस करना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लीवर ट्रांसप्लांट होने के बाद मरीज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मरीज डांस करते हुए दिख रहा है। जानकारी के अनुसार, मरीज का नाम अनिल कुमार यादव है। वह तिल्दा का रहने वाला है। बेटी ने लीवर ट्रांसप्लांट कर उसकी जान बचाई है। इसके बाद ऑपरेशन थिएटर में अनिल पुराने गानों पर डांस करते नजर आए।

52 वर्षीय मरीज अनिल कुमार यादव रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती था। उनकी बेटी ने लीवर डोनेट किया है और अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उनका सफल लीवर ट्रांस्प्लांट किया है। पूरी तरह स्वस्थ्य होने और अस्पताल से डिस्चार्ज की खबर सुनकर खुशी से झूम उठा। खुद को उन्होंने नहीं रोक पाया और अस्पताल के वार्ड में ही डांस किया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button