देश – IPL 2025 retention: गुजरात टाइटंस ने किया कंफर्म, इन 2 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट #INA
Gujarat Titans IPL 2025 retention: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी से पहले गुजरात टाइंटस किन दो खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है उसे लेकर टीम ने बड़ा संकेत दे दिया है. टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडस एक्स के माध्यम से दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर पोस्ट करते हुए उनके रिटेंशन के संकेत दिए हैं.
इन दो खिलाड़ियों को रिटेन करेगी जीटी
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले जीटी अपने दो सबसे बड़े खिलाड़ियों कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान राशिद खान को रिटेन कर सकती है. जीटी से अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इन दोनों खिलाड़ियों के साथ वाली तस्वीर पोस्ट करते हुए इनके रिटेंशन के संकेत दिए हैं. इन दो खिलाड़ियों के अलावा तीसरे खिलाड़ी के रुप में जीटी किसे रिटेन करेगी इसका कोई संकेत नहीं मिल सका है.
All over the opponents like a Shub-Rash 💙#AavaDe pic.twitter.com/Eb1ru2pRjG
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) October 23, 2024
पिछले सीजन मिली बड़ी जिम्मेदारी
शुभमन गिल और राशिद खान टीम के साथ पहले सीजन यानी आईपीएल 2022 से ही जुड़े रहे हैं और टीम की पिछली 3 साल की सफलताओं में इनका अहम योगदान रहा है. 2024 में हार्दिक के मुंबई इंडियंस में लौटने के बाद गिल को कप्तान बनाया गया था. राशिद 2022 से ही टीम की उपकप्तानी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Sikandar Raza: सिकंदर रजा नहीं T20I का सबसे तेज शतक है इस गुमनाम खिलाड़ी के नाम
प्रदर्शन पर नजर
गिल 2022 से लेकर 2024 तक टीम के लिए 45 मैच खेल चुके हैं जिसमें 4 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 1799 रन बना चुके हैं. वहीं आईपीएल करियर में 103 मैचों में 4 शतक औऱ 20 अर्धशचक लगाते हुए वे 3216 रन बना चुके हैं. राशिद खान की बात करें तो 2022 से 2024 के बीच जीटी के लिए वे 45 मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा वे 322 रन भी बना चुके हैं. 2017 से आईपीएल खेल रहे राशिद कुल 121 मैचों में 149 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, बेंगलुरु में भारत की हार की स्क्रिप्ट लिखने वाला खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: क्रिस गेल का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है RCB, जिसके नाम से थरथर कांपते हैं गेंदबाज उस बल्लेबाज पर है टीम की नजर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.