देश – UP Madara: उत्तर प्रदेश के 491 मदरसे होंगे बंद! योगी सरकार ने एटीएस को सौंपी जांच #INA

नेपाल की सीमा से सटे अवैध मदरसे अब सरकार की नजरों पर चढ़ गए हैं. एक साल पहले कराए गए सत्यापन में 491 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं. अब एटीएस को उनकी जांच सौप दी गई है. एटीएस के जल्द जांच शुरू करने की उम्मीद है. अल्पसंख्यक विभाग के पास नेपाल सीमा से सटे मान्यता प्राप्त 290 और सहायता प्राप्त 11 मदरसों का ब्योरा है. 

बता दें, साल 2023 के सितंबर में शासन के निर्देश पर गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सत्यापन शुरू किया गया था. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा की अगुवाई में  सदर तहसील क्षेत्र में सत्यापन हुआ था. वहीं, एमडीएम के नेतृत्व में कैसरगंज, पयागपुर, महसी, मिहींपुरवा और नानपारा में मदरसों का सत्यापन किया गया था. 

यह खबर भी पढ़ें- Canada: भारत से पंगा लेकर फंंसे जस्टिन ट्रूडो, प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग, पार्टी नेताओं ने दे दिया अल्टीमेटम

जांच में चौंकाने वाले खुलासे 

सत्यापन में चौंकाने वाली बातों का खुलासा हुआ है. पहला यह कि कई अवैध मदरसे करीब 30 से 35 वर्षों से चल रहे थे. मदरसों से  फंडिंग मिलने का ब्यौरा मांगा गया तो संचालकों ने आवामी चंदे की बात कहकर किनारा पकड़ लिया था. शासन ने अब पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है. 

यह खबर भी पढ़ें- ‘भारतीय संस्कृति से बहुत प्रभावित हैं King Charles, दिल में भारत के लिए विशेष स्थान’, किंग के जन्मदिन पर ब्रिटेन का बयान

मदरसों को बंद करने की सिफरिश

हाल में ही में सरकार को सौंपी गई एक रिपोर्ट में मदरसों की फंडिंग साफ नहीं होने के कारण इन्हें बंद करने की सिफारिश की गई है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निदेशक जे.रीभा ने 21 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पत्र लिखकर बताया कि एटीएस के एडीजी ने पत्र भेजा है, जिसमें सूची उपलब्ध कराई गई है. खास बात है कि यहां पहले से एक थाना स्थापित है. 

यह खबर भी पढ़ें- Maha Kumbh में फ्री में मिलेगा राशन-चीनी और LPG सिलेंडर, महाकुंभ के लिए बनेगा स्पेशल राशन कार्ड

जानें क्या बोले अधिकारी

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, संजय मिश्रा ने बताया कि शासन का पत्र मिल गया है. किसी भी टीम ने अब तक संपर्क नहीं किया है. टीम के आने पर हम पूरा सहयोग करेंगे और हर स्तर पर बारीकी से जांच कराएंगे. आदेश मिलता है तो हम अग्रिम कार्रवाी के संबंध में पत्र लिखेंगे.

यह खबर भी पढ़ें- Train Parcel: ट्रेन से कैसे पार्सल करते हैं बाइक-स्कूटर, जानिए अपने हर एक सवालों के जवाब


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button